रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 76वीं जयंती है. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के 22 जिलों में कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिलान्यास किया गया. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास से भूमिपूजन किया. कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए.
इस मौके पर राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गो-धन न्याय योजना, तेंदूपत्ता श्रमिकों को बोनस और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपना उद्बोधन दिया.
पढ़ें- राजीव गांधी के अधूरे सपनों और कामों को पूरा करना हमारा संकल्प: चरणदास महंत
बता दें कि इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5 हजार 750 करोड़ की अनुदान सहायता राशि दी जा रही है. जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 1 हजार 500 करोड़ की राशि राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को प्रदान की गई थी. इस योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि 20 अगस्त को प्रदान की जा रही है.
राज्य सरकार प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी कर रही है. इस योजना के तहत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि भी विक्रेताओं को उनके खातों में अंतरित की जाएगी.
तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटी जाएगी प्रोत्साहन राशि
इस अवसर पर प्रदेश के 114 विकासखंडों के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण साल 2018 सीजन में 728 समितियों के 11 लाख 46 हजार 626 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 232 करोड़ 81 लाख रूपए की प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि वितरित की जाएगी. मुख्यमंत्री बघेल यह राशि सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में RTGS के जरिए अंतरित करेंगे.
तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित करने के लिए संबंधित जिलों में जिला स्तर पर और 114 विकासखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि प्राप्त करने वाले 10 संग्राहक सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.