ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के सभी महाविद्यालयों में 1 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन क्लास - Latest news of chhattisgarh higher education department

कोरोना काल के बीच प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेज में 1 नवंबर से ऑनलाइन क्लास शुरू हो जाएगी. इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने आदेश जारी कर दिया है.

Online class will start in all colleges of Chhattisgarh
महाविद्यालयों में 1 नवंबर से शुरू होगी ऑनलाइन क्लास
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 1:44 PM IST

रायपुर : कोरोना काल में लंबे समय से कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं. इसी बीच प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेज में 1 नवंबर से ऑनलाइन क्लास शुरू हो जाएगी. जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति और कॉलेज प्राचार्य से एडमिशन, ऑनलाइन क्लास, एग्जाम और पाठ्यक्रमों को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कुलपति और कॉलेज प्राचार्य से कहा कि वे समय पर परीक्षा परिणाम जारी करें और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें.

22 अक्टूबर तक 100 फीसदी एडमिशन के निर्देश

कोविड-19 के कारण इस बार यूनिवर्सिटी और कॉलेज में ज्यादा प्रवेश नहीं हो पाए हैं, जिसकी वजह से लगातार एडमिशन की तारीख बढ़ाई गई है. वहीं शुक्रवार को आयोजित बैठक में सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज को 22 अक्टूबर तक 100 फीसदी एडमिशन के निर्देश दिए गए हैं और कॉलेजों में प्रवेश के लिए महिला छात्रों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

पढ़ें: डिजिटल बनेंगे हम: प्रदेश में 22 लाख छात्रों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा, 200 स्कूलों में प्रोजेक्टर के जरिए हो रही पढ़ाई

ग्रेजुएशन लेवल पर कम होगा पाठ्यक्रम

सामान्यतः कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है. वहीं ग्रेजुएशन में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों की एक भी कक्षा नहीं हुई है. ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने कहा कि समय पर पाठ्यक्रम पूरा हो, इसके लिए स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम को कम किया जाएगा. इसके साथ ही पाठ्यक्रम कम करने को लेकर समिति भी गठित की गई है. उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम को कम करने को लेकर सुझाव मिलने के बाद ही दिशा-निर्देश जारी होंगे.

अक्टूबर के अंत तक जारी होगा परिणाम

कोरोना के कारण बहुत सी यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं नहीं हो पाई थी, जिसकी वजह से विश्वविद्यालयों में हाल ही के दिनों में असाइनमेंट के तौर पर परीक्षा ली गई है. शिक्षा विभाग के सचिव ने यूनिवर्सिटीज को आदेश दिया है कि जल्द ही सभी परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम पूरा किया जाए और अक्टूबर महीने के अंत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं.

रायपुर : कोरोना काल में लंबे समय से कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद हैं. इसी बीच प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटीज़ और कॉलेज में 1 नवंबर से ऑनलाइन क्लास शुरू हो जाएगी. जिसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिए हैं.

उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति और कॉलेज प्राचार्य से एडमिशन, ऑनलाइन क्लास, एग्जाम और पाठ्यक्रमों को लेकर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कुलपति और कॉलेज प्राचार्य से कहा कि वे समय पर परीक्षा परिणाम जारी करें और शिक्षा की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दें.

22 अक्टूबर तक 100 फीसदी एडमिशन के निर्देश

कोविड-19 के कारण इस बार यूनिवर्सिटी और कॉलेज में ज्यादा प्रवेश नहीं हो पाए हैं, जिसकी वजह से लगातार एडमिशन की तारीख बढ़ाई गई है. वहीं शुक्रवार को आयोजित बैठक में सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज को 22 अक्टूबर तक 100 फीसदी एडमिशन के निर्देश दिए गए हैं और कॉलेजों में प्रवेश के लिए महिला छात्रों को प्राथमिकता देने को कहा गया है.

पढ़ें: डिजिटल बनेंगे हम: प्रदेश में 22 लाख छात्रों को दी जा रही ऑनलाइन शिक्षा, 200 स्कूलों में प्रोजेक्टर के जरिए हो रही पढ़ाई

ग्रेजुएशन लेवल पर कम होगा पाठ्यक्रम

सामान्यतः कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जुलाई से पढ़ाई शुरू हो जाती थी, लेकिन इस साल कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई बहुत प्रभावित हुई है. वहीं ग्रेजुएशन में नए प्रवेश लेने वाले छात्रों की एक भी कक्षा नहीं हुई है. ऐसे में उच्च शिक्षा विभाग के सचिव ने कहा कि समय पर पाठ्यक्रम पूरा हो, इसके लिए स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम को कम किया जाएगा. इसके साथ ही पाठ्यक्रम कम करने को लेकर समिति भी गठित की गई है. उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम को कम करने को लेकर सुझाव मिलने के बाद ही दिशा-निर्देश जारी होंगे.

अक्टूबर के अंत तक जारी होगा परिणाम

कोरोना के कारण बहुत सी यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं नहीं हो पाई थी, जिसकी वजह से विश्वविद्यालयों में हाल ही के दिनों में असाइनमेंट के तौर पर परीक्षा ली गई है. शिक्षा विभाग के सचिव ने यूनिवर्सिटीज को आदेश दिया है कि जल्द ही सभी परीक्षाओं के मूल्यांकन का काम पूरा किया जाए और अक्टूबर महीने के अंत तक परिणाम घोषित कर दिए जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.