रायपुर: शहर के रायपुरा चौक और कुशालपुर चौक के बीच गुरुवार को ट्रक और मेटाडोर में टक्कर हो गई. टक्कर के बाद प्याज से भरी मेटाडोर पलट गई,जिससे सड़क पर प्याज बिखर गई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
प्याज से भरी बोरियां सड़क पर आ जाने के कारण जाम की स्थिति बन गई. घटना की जानकारी मिलती ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जिसके बाद जाम को जल्द ही खाली कराया गया और वाहनों का आवागमन चालू हुआ.
शराब के नशे में था ड्राइवर
राहत की बात ये रही कि इस एक्सीडेंट में कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया, ट्रक का ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था. जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि दोनों गाड़िया रायपुर से भिलाई की ओर रिंग रोड एक से जा रही थी.
कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन में अब धीरे-धीरे छूट दी जा रही है. जिसके बाद से आम दिनों की तरह गाड़ियों की आवाजावी बढ़ गई है. लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से सड़कों पर सामान्य दिन की तरह ही भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन सशर्त ही गाड़ियों के परिचालन के लिए परमिशन दिया गया है.
सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कड़ी नजर बनाई हुई है. नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है.