ETV Bharat / state

रायपुर: PPE किट और मास्क की खरीदी-बिक्री के नाम पर ठगी, दोस्त को लगाया 6 लाख का चूना

छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठगी, लूट की वारदातें बढ़ने लगी है. राजधानी रायपुर में पीपीई किट और मास्क की खरीदी-बिक्री के नाम पर एक दोस्त ने दोस्त से ही 6 लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर ली. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Police arrested the accused
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 1:43 AM IST

रायपुर: पीपीई किट और मास्क की खरीदी बिक्री का झांसा देकर अपने दोस्त को लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले तमाम दस्तावेज बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरुण जैन है. पुलिस के अनुसार राजधानी के राठौर चौक इलाके में रहने वाले असीम राठौर का यूपी के आगरा में होटल का व्यवसाय है. लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपना होटल बंद कर वापस रायपुर लौटना पड़ा.

Police arrested the accused
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी दौरान उनकी मुलाकात अरुण जैन नाम के एक व्यक्ति से हुआ, जो उनसे पिछले 5-6 वर्षों से परिचित था. अरुण जैन ने उसे इंडस्ट्रीज से सप्लाई की जानकारी दिया. साथ ही असीम राठौर से कहा मेरे पास पैसे की कमी है, जिस कारण व्यापार नहीं कर पा रहा हूं. उसने पीड़ित को व्यवसाय में अच्छी मार्जिन का झांसा देकर पैसा लगाने के लिए कहा. आरोपी अरुण जैन ने प्रार्थी से कहा कि उसे व्यवसाय के बारे में तमाम जानकारी है कि मटेरियल कहां से लेना है, कहां देना है, सबकी जानकारी दे दूंगा. इसकी एवज में कमाई का 35 प्रतिशत की मांग की. प्रार्थी को अपने झांसे में लेते हुए उसने बताया कि बहुत से इंजस्ट्रीज के पर्चेस मैनेजर से सेटिंग है, और वे उसे आर्डर देते हैं.

राजनांदगांव: कोरोना से मरने वाले युवक की पत्नी-बेटा भी मिले कोविड 19 पॉजिटिव, इलाज जारी

लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खुद की खोली फर्म

अगले दिन आरोपी ने बताया कि उसे एक बड़ा आर्डर मिला है. उसके साथ वह भी उसके फर्म में काम कर ले, लेकिन प्रार्थी ने लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से अपनी खुद की एक फर्म खोल ली. आरोपी अरुण जैन ने बताया कि उसके पास अंबिकापुर की मयूरा सरिया प्रा. लि. से मास्क और पीपीई किट का आर्डर मिला है. यह माल दिल्ली की आस्कर इंटरप्राइजेस के रंजित फुगालिया से 6, 19, 500 रुपये में खरीद कर अंबिकापुर की मयूरा सरिया को 7, 56, 000 में बेचेंगे, जिसका पेमेंट एक दो दिन में उसके खाते में आ जाएगा.

एयरफोर्स के अधिकारियों के फर्जी सील बनाकर 1.13 लाख रुपये का डीजल चोरी, 5 गिरफ्तार

6 लाख 20 हजार रूपये किए ट्रांसफर

असीम राठौर ने क्रेता और विक्रेता से कोटेशन मंगाया और वेरीफिकेशन के लिए फोन नंबर मांगा. आरोपी अरुण जैन ने दिल्ली का आस्कर इंडस्ट्रीज के रंजीत फुगालिया और मयूरा सरिया के पर्चेस मैनेजर का मोबाइल नंबर दे दिया, जिसके बाद असीम राठौर ने दोनों से फोन पर बात कर कन्फर्म किया, जिसके बाद अरुण जैन ने प्रार्थी की मां के बैंक खाते से आस्कर इंटरप्राइजेस को 6, 20, 000 रुपये ट्रांसफर कराया. साथ ही असीम राठौर ने दिल्ली फोन कर रकम मिली कि नहीं यह कन्फर्म किया.

पेमेंट के लिए टाल मटोल

रंजीत फुगालिया ने पुष्टि करते हुए टैक्स इनवाइस और माल का बिल ईमेल पर भेज दिया, लेकिन बिल्टी नहीं भेजी. उधर मयुरा सरिया के राकेश शर्मा फोन कर जानकारी ली, तो उसने बताया कि उसे माल मिल गया, लेकिन पेमेंट के लिए टाल मटोल करते रहा. जब उसने मयूरा सरिया के मालिक को फोन कर पैसे की जानकारी ली, तो पता चला कि उसने कोई आर्डर दिया ही नहीं था, न ही उसके पास कोई माल पहुंचा है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में पीड़ित असीम राठौर ने मौदहापारा थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अरुण जैन को गिरफ्तार किया. आरोपी अरुण जैन ने पूछताछ में बताया कि वह स्वयं ही मयुरा सरिया का पर्चेस मैनेजर राकेश शर्मा बनकर प्रार्थी से बात करता था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, चेक बुक, पासबुक और नकली मयूरा सरिया प्रायवेट लिमिटेड का कोरा पर्चेस आर्डर और कोटेशन जब्त किया.

रायपुर: पीपीई किट और मास्क की खरीदी बिक्री का झांसा देकर अपने दोस्त को लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले तमाम दस्तावेज बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अरुण जैन है. पुलिस के अनुसार राजधानी के राठौर चौक इलाके में रहने वाले असीम राठौर का यूपी के आगरा में होटल का व्यवसाय है. लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपना होटल बंद कर वापस रायपुर लौटना पड़ा.

Police arrested the accused
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी दौरान उनकी मुलाकात अरुण जैन नाम के एक व्यक्ति से हुआ, जो उनसे पिछले 5-6 वर्षों से परिचित था. अरुण जैन ने उसे इंडस्ट्रीज से सप्लाई की जानकारी दिया. साथ ही असीम राठौर से कहा मेरे पास पैसे की कमी है, जिस कारण व्यापार नहीं कर पा रहा हूं. उसने पीड़ित को व्यवसाय में अच्छी मार्जिन का झांसा देकर पैसा लगाने के लिए कहा. आरोपी अरुण जैन ने प्रार्थी से कहा कि उसे व्यवसाय के बारे में तमाम जानकारी है कि मटेरियल कहां से लेना है, कहां देना है, सबकी जानकारी दे दूंगा. इसकी एवज में कमाई का 35 प्रतिशत की मांग की. प्रार्थी को अपने झांसे में लेते हुए उसने बताया कि बहुत से इंजस्ट्रीज के पर्चेस मैनेजर से सेटिंग है, और वे उसे आर्डर देते हैं.

राजनांदगांव: कोरोना से मरने वाले युवक की पत्नी-बेटा भी मिले कोविड 19 पॉजिटिव, इलाज जारी

लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से खुद की खोली फर्म

अगले दिन आरोपी ने बताया कि उसे एक बड़ा आर्डर मिला है. उसके साथ वह भी उसके फर्म में काम कर ले, लेकिन प्रार्थी ने लक्ष्मी ट्रेडर्स के नाम से अपनी खुद की एक फर्म खोल ली. आरोपी अरुण जैन ने बताया कि उसके पास अंबिकापुर की मयूरा सरिया प्रा. लि. से मास्क और पीपीई किट का आर्डर मिला है. यह माल दिल्ली की आस्कर इंटरप्राइजेस के रंजित फुगालिया से 6, 19, 500 रुपये में खरीद कर अंबिकापुर की मयूरा सरिया को 7, 56, 000 में बेचेंगे, जिसका पेमेंट एक दो दिन में उसके खाते में आ जाएगा.

एयरफोर्स के अधिकारियों के फर्जी सील बनाकर 1.13 लाख रुपये का डीजल चोरी, 5 गिरफ्तार

6 लाख 20 हजार रूपये किए ट्रांसफर

असीम राठौर ने क्रेता और विक्रेता से कोटेशन मंगाया और वेरीफिकेशन के लिए फोन नंबर मांगा. आरोपी अरुण जैन ने दिल्ली का आस्कर इंडस्ट्रीज के रंजीत फुगालिया और मयूरा सरिया के पर्चेस मैनेजर का मोबाइल नंबर दे दिया, जिसके बाद असीम राठौर ने दोनों से फोन पर बात कर कन्फर्म किया, जिसके बाद अरुण जैन ने प्रार्थी की मां के बैंक खाते से आस्कर इंटरप्राइजेस को 6, 20, 000 रुपये ट्रांसफर कराया. साथ ही असीम राठौर ने दिल्ली फोन कर रकम मिली कि नहीं यह कन्फर्म किया.

पेमेंट के लिए टाल मटोल

रंजीत फुगालिया ने पुष्टि करते हुए टैक्स इनवाइस और माल का बिल ईमेल पर भेज दिया, लेकिन बिल्टी नहीं भेजी. उधर मयुरा सरिया के राकेश शर्मा फोन कर जानकारी ली, तो उसने बताया कि उसे माल मिल गया, लेकिन पेमेंट के लिए टाल मटोल करते रहा. जब उसने मयूरा सरिया के मालिक को फोन कर पैसे की जानकारी ली, तो पता चला कि उसने कोई आर्डर दिया ही नहीं था, न ही उसके पास कोई माल पहुंचा है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मामले में पीड़ित असीम राठौर ने मौदहापारा थाना में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अरुण जैन को गिरफ्तार किया. आरोपी अरुण जैन ने पूछताछ में बताया कि वह स्वयं ही मयुरा सरिया का पर्चेस मैनेजर राकेश शर्मा बनकर प्रार्थी से बात करता था. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल, चेक बुक, पासबुक और नकली मयूरा सरिया प्रायवेट लिमिटेड का कोरा पर्चेस आर्डर और कोटेशन जब्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.