रायपुर: अभनपुर के ग्राम चंपारण में मुंबई से वापस आया मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस केस को मिलाकर अब चंपारण के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले कुल 34 मजदूरों में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के चंपारण गांव में 20, गोबरा नवापारा में 4 और अभनपुर के पास एक गांव में 4 कोरोना मरीज पाए गए हैं. अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 28 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. चंपारण की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमण के बढ़ते ग्राफ ने शासन-प्रशासन की निंद उड़ा दी है. ताजा आंकडों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 862 एक्टिव केस हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य व्यवस्था और कड़े करने के दिए निर्देश हैं.
पढ़ें- रायपुर: चंपारण में मिले कोरोना वायरस के 19 मरीज, 15 की रिपोर्ट आनी बाकी
प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1201 तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में कोरोना से पांच मौत हो चुकी है. एम्स रायपुर में महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जो कोरोना से मौत का पांचवा मामला है. अनलॉक-1 में हर जगह लोगों की भीड़ नजर आ रही है. बाजार खुलने के बाद लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं. वहीं रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसे लेकर शासन-प्रशासन अलर्ट हैं.