रायपुर: भनपुरी बाजार चौक पर तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद युवक को मेकाहारा अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका इलाज जारी है.
घटना के बाद स्थानीय पार्षद समेत गुस्साए लोगों ने बिलासपुर रोड पर चक्काजाम कर नो एंट्री की मांग की है.
बता दें कि घायल युवक का नाम दिनेश यादव है और यह कविलश नगर का रहने वाला है. फिलहाल यातायात एएसपी, उरला सीएसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दे रही है.