रायपुर: राजधानी रायपुर में सोमवार को तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दूसरे बच्चे को ग्रामीण और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया. बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसा आमानाका क्षेत्र के अय्यप्पा तालाब का है. दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे.
राजधानी के टाटीबंध स्थित अय्यप्पा तालाब में बस्ती के रहने वाले दो बच्चे 13 वर्षीय दीपक साहू और 12 वर्षीय तिलक साहू नहाने गए थे. इस दौरान दोनों नहाते-नहाते गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद लोगों ने बच्चों को बचाने का प्रयास शुरू किया.
पढ़ें-कोरबा: बच्चों के साहस से डरकर भाग खड़ा हुआ चोर
एक की मौत दूसरे का इलाज जारी
पुलिस ने एसडीआरएफ को भी सूचना दी थी. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दोनों बच्चों को तालाब से बाहर निकाला गया. इसके बाद बच्चों को एम्स ले जाया गया. जहां जांच के बाद एम्स के डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि दीपक की हालत काफी बिगड़ चुकी थी. पानी अंदर जाने और दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई. दूसरे बच्चे तिलक को बचा लिया गया. जिसका इलाज एम्स में चल रहा है.