रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी के वैक्सीनेशन सेंटर्स में हर रोज भीड़ उमड़ रही है. लेकिन कई लोग बिना टीके के वापस लौट रहे हैं. एक सेंटर में कुल 120 वैक्सीन लगाने का लक्ष्य सरकार ने रखा है लेकिन CG Teeka एप्लीकेशन की एक खामी और लोगों की भूल की वजह से लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है. आखिर क्यों हो रहा है ऐसा ? एप्लीकेशन की ऐसी कौन सी खामी है जिसकी वजह से लोग गलती कर रहे हैं और वैक्सीनेशन प्रभावित हो रहा है, देखिए ETV भारत की इस पड़ताल में.
एक नंबर पर बुक हो रहे हैं एक से ज्यादा स्लॉट
आप सोच रहे हैं कि एक तरफ लोग बिना वैक्सीन के ही लौट रहे हैं और दूसरी तरफ लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है, ये कैसा विरोधाभास है ? ऐसा इसलिए हो रहा क्योंकि CG Teeka एप में कुछ लोग एक दिन में एक से ज्यादा केन्द्रों में शेड्यूल कर रहे हैं और उन्हें सफलतापूर्वक स्लॉट भी मिल जा रहा है. अब अगले दिन स्लॉट बुक करने वाला व्यक्ति किसी एक सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवा लेता है. लेकिन इस खामी के चलते में दूसरे सेंटर में उसका स्लॉट खाली रह जाता है. नियमों से बंधे टीकाकरण कर्मचारी उसकी जगह पर दूसरे को टीका नहीं लगाते. इस तरह कई लोग टीके से वंचित रह जाते हैं.
नाराज नजर आए युवा
ETV भारत की टीम ने ऐसे ही कुछ लोगों से बात की जिन्हें वैक्सीन लगाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. टीके के लिए आने वाली अंजलि विश्वकर्मा का कहना है कि वे वैक्सीलेशन के लिए कोशिश कर रही हैं. रजिस्ट्रेशन तो हो गया लेकिन स्लॉट नहीं मिला. केंद्र में उनसे रिशेड्यूल करने के लिए कहा गया. मयूटी सोनी कहती हैं कि सेंटर दूर मिल रहा है. कई बार कोशिश करने के बाद उनका रजिस्ट्रेशन हो पाया और वे टीकाकरण के लिए आ पाईं. विकास नाम के युवा कहते हैं कि कोविन पोर्टल के बाद सीजी टीका एप की जरूरत क्या थी ? एक देश है तो एक नीति अपनानी थी. टीका लगवाने आए एक और शख्स राजीव कुमार मिश्रा का कहना था कि वो 3-4 दिन से कोशिश कर रहे थे. मंगलवार को उनको स्लॉट मिला. लेकिन अगर वे दूसरे दोस्तों के लिए ट्राइ कर रहे हैं तो अगली 5 तारीख का स्लॉट मिल रहा है.
जानिए कैसे करें CG Teeka एप पर रजिस्ट्रेशन
कई टीकाकरण केन्द्र नहीं पूरा कर पा रहे लक्ष्य
राजधानी रायपुर के कई टीकाकरण केन्द्रों में 19 मई को 120 वैक्सीन का लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका.
19 मई को वैक्सीनेशन सेंटर्स में इतने लोगों को लगा टीका-
- दीनदयाल ऑडिटोरियम में-91
- संस्कृति भवन चंगोराभाटा में-99
- बीटीआई मिडिल स्कूल- 89
- मारूति मंगलम-90
- कम्यूनिटी हॉल कबीर नगर- 88
- गर्ल्स कॉलेज देवेन्द्र नगर में-89
- जेआरदानी गर्ल्स स्कूल-93
- भनपुरी में 88 लोगों को टीका लगाया गया
इस तरह कई केन्द्रों में 100 लोगों को भी टीका नहीं लग पाया. इस सिलसिले में हमने एक केन्द्र के टीकाकरण प्रभारी से बात की. उन्होंने भी स्वीकार किया इस खामी के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. वहीं उच्च अधिकारियों ने इस समस्या को दूर करने की बात कही है.
एप्लीकेशन में सुधार की जरूरत: सुपरवाइजर
टीकाकरण केंद्र के सुपरवाइजर दुष्यंत बघेल कहते हैं कि ऑनलाइन एप्लीकेशन में थोड़े सुधार की जरूरत है. वे कहते हैं कि एक ही व्यक्ति को दो बार स्लॉट मिल रहा है. ऐसे में एक व्यक्ति दूसरे का स्लॉट बुक कर लेता है. इस तरह जो टीका दूसरे को मिल सकता था, वो नहीं मिलता. ऐसे भी कई केस आ रहे हैं कि एक ही केंद्र में एक व्यक्ति का नाम दो बार आ रहा है. ऐसे में लक्ष्य से कम टीकाकरण हो पा रहा है. एप्लीकेशन में ये व्यवस्था होना चाहिए कि एक व्यक्ति का एक ही बार रजिस्ट्रेशन हो सके.
एप्लीकेशन नया है, सुधार कर रहे हैं: नोडल अधिकारी
टीकाकरण के नोडल अफसर संदीप कुमार अग्रवाल कहते हैं कि रायपुर जिले में 30 केंद्र हैं. हर केंद्र के लिए 120 टीके आवंटित किए जा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन और अप्वॉइंटमेंट के बाद ही लोग सेंटर पहुंच रहे हैं. वे कहते हैं कि स्लॉट बुक करने वाला शख्स अगर टीका लगवाने नहीं आता तो उनके हिस्से का टीका बच जाता है. ऐसे में वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है. अफसर का कहना है कि अभी एक ही व्यक्ति को दो या उससे ज्यादा स्लॉट मिल रहा है. वे कहते हैं कि एप्लीकेशन में भविष्य में सुधार किया जाएगा.
CG Teeka एप पर लोड पड़ने से डाउन हुआ पोर्टल, लोगों को हुई परेशानी
एप को और यूजर फ्रैंडली बनाने की जरूरत
इस विषय में ईटीवी भारत की टीम ने एप डेवलपर्स और आम लोगों से बात की. समझने की कोशिश की कि इसे कैसे और ज्यादा यूजर फ्रैंडली बनाया जा सकता है. उनका कहना था कि रजिस्ट्रेशन करते ही सिर्फ उन केन्द्रों की लिस्ट दिखाए जहां स्लॉट खाली हैं. इसके अलावा एक बार स्लॉट मिलने के बाद उस नंबर को कोई दूसरा स्लॉट अलॉट नहीं होना चाहिए. ये तो मामला राजधानी रायपुर का है. इसी तरह अन्य जिलों में टीकाकरण को लेकर कई तरह की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है. उम्मीद है कि इसे जल्द दूर कर लिया जाएगा.