ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण से हुई डॉक्टर की मौत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने व्यक्त किया शोक

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 1:15 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 2:25 AM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से एक सरकारी डॉक्टर की मौत हो गई. तबियत बिगड़ने पर उन्हें राजधानी के एम्स में भर्ती कराया गया था. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

health-minister-ts-singhdeo-expressed-condolences
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने व्यक्त किया शोक

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक सरकारी डॉक्टर की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित डॉक्टर के मौत होने का यह पहला मामला है. धमतरी के रहने वाले डॉक्टर रमेश ठाकुर का एम्स में इलाज चल रहा था. शनिवार को इलाज के दौरान डॉक्टर रमेश जिंदगी की जंग हार गए. डॉक्टर की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भी चिंता जताई है.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉक्टर रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है. उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुख पहुंचा है, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें.

बता दें कि डॉक्टर को उनकी पत्नी के साथ देर रात अस्पताल में एडमिट किया गया था. दोनों की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को ही पॉजिटिव आई थी. इलाज के दौरान डॉक्टर की तबियत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई. रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें: घर-घर में विराजे मंगलमूर्ति, ऐसे करें विघ्नहर्ता की पूजा, दूर होंगे सरे कष्ट

प्रदेश में 20 हजार पहुंचा आंकड़ा

प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमण के सैंकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. छत्तीसगढ़ में शनिवार को 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और 372 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7,635 है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कुल मरीजों की संख्या ने 20 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक सरकारी डॉक्टर की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित डॉक्टर के मौत होने का यह पहला मामला है. धमतरी के रहने वाले डॉक्टर रमेश ठाकुर का एम्स में इलाज चल रहा था. शनिवार को इलाज के दौरान डॉक्टर रमेश जिंदगी की जंग हार गए. डॉक्टर की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर भी चिंता जताई है.

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट कर कहा कि आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉक्टर रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है. उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुख पहुंचा है, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें.

बता दें कि डॉक्टर को उनकी पत्नी के साथ देर रात अस्पताल में एडमिट किया गया था. दोनों की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को ही पॉजिटिव आई थी. इलाज के दौरान डॉक्टर की तबियत बिगड़ने लगी और उनकी मौत हो गई. रायपुर समेत पूरे प्रदेश में कई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, डॉक्टर, नर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

पढ़ें: घर-घर में विराजे मंगलमूर्ति, ऐसे करें विघ्नहर्ता की पूजा, दूर होंगे सरे कष्ट

प्रदेश में 20 हजार पहुंचा आंकड़ा

प्रदेश में आए दिन कोरोना संक्रमण के सैंकड़ों नए मरीजों की पहचान हो रही है. छत्तीसगढ़ में शनिवार को 704 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है और 372 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7,635 है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना से 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. कुल मरीजों की संख्या ने 20 हजार के आंकड़े को पार कर लिया है.

Last Updated : Aug 23, 2020, 2:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.