रायपुर: इस लिस्ट में रायपुर से निशिथ अग्रवाल, योगेश्वरी येलेवार, सत्य प्रकाश तिवारी, मोहसिन खान और सुरेश कुमार ध्रुव का नाम शामिल है. जिन अफसरों का ट्रांसफर हुआ है. इसमें कई ऐसे अफसर हैं. जो टीआई से डीएसपी बने हैं.
दो माह पहले मिला था प्रमोशन: छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 पुलिस निरीक्षकों व कंपनी कमांडर का प्रमोशन सूची जारी हुआ था. इसमें 17 निरीक्षकों को डीएसपी पदोन्नत किया गया था. वहीं 8 कंपनी कमांडर को सहायक सेनानी के पद पर पदोन्नति मिला था. छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने निरीक्षक से डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 16 नवंबर को डीपीसी की थी. डीपीसी के बाद कुल 25 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया था. उन पुलिसकर्मियों का विभाग ने नवीन पदस्थापना सूची जारी की है.
नए साल में भी हुआ था प्रमोशन: छत्तीसगढ़ के पुलिसकर्मियों को नए साल का तोहफा मिला था. राज्य के 77 पुलिसकर्मियों को इसका लाभ मिला. प्रदेश के 77 सब-इंस्पेक्टर को इस्पेक्टर बनाया गया था. पुलिस विभाग में बीते कुछ महीनों से प्रमोशन का दौर जारी है. जिससे पुलिस विभाग में भी खुशी की लहर बनी है.
29 नवंबर को भी हुआ था पुलिसकर्मियोंं का प्रमोशन : छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 पुलिस निरीक्षकों और कंपनी कमांडर का प्रमोशन सूची जारी हुआ था. गृह विभाग ने 29 नवंबर को इन अफसरों की प्रमोशन सूची जारी की थी. इसमें 17 निरीक्षकों को डीएसपी पदोन्नत किया गया था. वहीं 8 कंपनी कमांडर को सहायक सेनानी के पद पर पदोन्नति मिली थी. जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने निरीक्षक से डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 16 नवंबर को डीपीसी की थी. डीपीसी के बाद कुल 25 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया था. इसमें रायपुर के सिविल लाइन थाने में पदस्थ सत्य प्रकाश तिवारी, उरला में पदस्थ सुरेश ध्रुव और तिल्दा थानेदार मोहसिन खान के भी नाम शामिल थे.