रायपुर: सामान्य प्रशासन विभाग ने अखिल भारतीय सेवाओं के दो वरिष्ठ अधिकारियों को रेमडेसिविर और अन्य आवश्यक दवाओं के साथ ही उपकरणों की व्यवस्था करने की जवाबदारी सौंपी है. इन दोनों अधिकारियों को मुंबई और हैदराबाद में तैनात किया गया है. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी किया है.
2 अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी
अधिकारी भोसकर विलास संदीपन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ दवाइयों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए मुंबई और छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक अरुण प्रसाद को हैदराबाद में नियुक्त किया गया है. ये दोनों अधिकारी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग के लगातार संपर्क में रहकर काम करेंगे.
कोरोना से मौत, वैक्सीनेशन को लेकर आमने-सामने हर्षवर्धन और सिंहदेव
मुख्यमंत्री भूपेश ने दिए निर्देश
बता दें कि कोरोना संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग में आने वाले रेमडेसिविर सहित अन्य आवश्यक दवाइयों और कुछ उपकरणों की शॉर्टेज छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रही है. जिसे भूपेश सरकार ने गंभीरता से लिया है. इन दवाओं सहित अन्य उपकरणों की व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया था. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इन दो अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.