ETV Bharat / state

Odisha Train Accident Effect : SECR रेल जोन में बदला ट्रेन का रूट - बिलासपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे

ओडिशा में हुए भीषण रेल हादसे का असर अब छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों पर पड़ने लगा है. पूरी से ऋषिकेश तक चलने वाली पुरी उत्कल एक्सप्रेस का रूट हादसे के बाद बदला गया है.

Odisha Train Accident Effect
SECR रेल जोन में बदला ट्रेन का रूट
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 1:37 PM IST

बिलासपुर : ओडिशा में बालेश्वर जिले के बहानागा बाजार स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर 3 ट्रेनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.वहीं 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है. घायलों में कई लोगों को हालत गंभीर है. रेलवे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवा रही है.

उत्कल एक्प्रेस का बदला रूट : दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, शालीमार- चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी शामिल हैं. इस ट्रेन दुर्घटना का असर दक्षिण पूर्व मध्य रेल रुट की ट्रेनों पर पड़ने लगा है. फिलहाल योगनगरी ऋषिकेश से पुरी तक चलने वाली पूरी उत्कल एक्सप्रेस पर हादसे का असर पड़ा है. हादसे के कारण पुरी उत्कल एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरती है .यहां इसके यात्री भी बड़ी संख्या में यात्रा के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस ट्रेन को अब रूट बदलकर चलाया जा रहा है. रेल दुर्घटना के कारण 2 जून को योग नगरी ऋषिकेश से चली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा-संबलपुर -अगुंल-कटक होकर पूरी भेजा जाएगा.

कैसे हुआ था हादसा : शुक्रवार शाम 7 बजकर 20 मिनट पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के बालेश्वर जिले में जबरदस्त ट्रेन दुर्घटना हुई. पहले यशवंतपूर-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से डिरेल हुए.डिब्बे बगल वाली ट्रैक पर जा गिरे.इसके थोड़ी ही देर बाद कोलकाता शालीमार से चेन्नई के लिए निकली कोरोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से पटरी पर गिरे हुए डिब्बों से जा टकराई.टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां इंजन समेत तीसरे ट्रैक पर खड़े मालगाड़ी से भिड़ गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया.इस हादसे में सैंकड़ों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

संबलपुर रेल मंडल में मेंटनेंस का काम : बिलासपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के खरियार रोड-नेवापरा सेक्शन और रायपुर यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 3, 5 और 7 जून यानी 3 दिन तक किया जायेगा. इस कार्य के पूरा होते तक रेलवे ने कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के बृंदामल स्टेशन यार्ड का भी आधुनिकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसे 4 और 9 जून को किया जाएगा. इसलिए इस रूट की ट्रेनों को भी रद्ध किया गया है. इस कार्य की वजह से भी कुछ ट्रेनों को प्रभावित किया गया है. हर बार रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास कार्य किये जाने की बात कहती है.

विशाखापटनम रूट की ट्रेनें रद्द : रेलवे लगातार छत्तीसगढ़ आने वाली और यहां से बाहर जाने वाली ट्रेनों को विकास कार्य और कनेक्टिविटी के नाम पर कैंसिल कर रही है. महीने में लगभग 20 से 25 ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है, जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. रेल मंत्रालय इसे रेल यात्रा के लिए को सुगम बनाने विकास कार्य करने की बात कहता है. 2 दिन पहले कई ट्रेनों को विकास कार्य के नाम पर रद्द कर दिया था. एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यहां से होकर गुजरने वाली और जोन से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ऐसे में रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने आवश्यक कार्य के लिए आने जाने में आसुविधाओं का सामना करना पड़ता है. जिससे उनके आवश्यक कार्य नहीं हो पाते और उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान भी हो रहा है.

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, PM ने किया ट्वीट
Rail Accident in Odisha : ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची
Odisha Train Derailment Toll Rises : ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई, 900 से अधिक घायल

रद्द होने वाली गाड़ियां

1) 3 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

2) 3 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

3) 4 जून को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

4) 7 से 9 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

5) 8 से 10 जून तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

6) 7 से 09 जून, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

7) 8 से 10 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

1) 3, 5 जून को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

2) 3, 5 जून को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

बिलासपुर : ओडिशा में बालेश्वर जिले के बहानागा बाजार स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर 3 ट्रेनों की टक्कर हो गई. इस हादसे में करीब 270 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.वहीं 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है. घायलों में कई लोगों को हालत गंभीर है. रेलवे स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाकर इलाज करवा रही है.

उत्कल एक्प्रेस का बदला रूट : दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनों में यशवंतपुर-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस, शालीमार- चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी शामिल हैं. इस ट्रेन दुर्घटना का असर दक्षिण पूर्व मध्य रेल रुट की ट्रेनों पर पड़ने लगा है. फिलहाल योगनगरी ऋषिकेश से पुरी तक चलने वाली पूरी उत्कल एक्सप्रेस पर हादसे का असर पड़ा है. हादसे के कारण पुरी उत्कल एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. यह ट्रेन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरती है .यहां इसके यात्री भी बड़ी संख्या में यात्रा के लिए पहुंचते हैं, लेकिन इस ट्रेन को अब रूट बदलकर चलाया जा रहा है. रेल दुर्घटना के कारण 2 जून को योग नगरी ऋषिकेश से चली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग ईब-झारसुगुड़ा-संबलपुर -अगुंल-कटक होकर पूरी भेजा जाएगा.

कैसे हुआ था हादसा : शुक्रवार शाम 7 बजकर 20 मिनट पर दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के बालेश्वर जिले में जबरदस्त ट्रेन दुर्घटना हुई. पहले यशवंतपूर-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से डिरेल हुए.डिब्बे बगल वाली ट्रैक पर जा गिरे.इसके थोड़ी ही देर बाद कोलकाता शालीमार से चेन्नई के लिए निकली कोरोमंडल एक्सप्रेस तेज रफ्तार से पटरी पर गिरे हुए डिब्बों से जा टकराई.टक्कर के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियां इंजन समेत तीसरे ट्रैक पर खड़े मालगाड़ी से भिड़ गई.टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया.इस हादसे में सैंकड़ों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

संबलपुर रेल मंडल में मेंटनेंस का काम : बिलासपुर ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के खरियार रोड-नेवापरा सेक्शन और रायपुर यार्ड का आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है. यह कार्य 3, 5 और 7 जून यानी 3 दिन तक किया जायेगा. इस कार्य के पूरा होते तक रेलवे ने कुछ यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है.वहीं ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर रेल मंडल के बृंदामल स्टेशन यार्ड का भी आधुनिकरण का कार्य किया जा रहा है. जिसे 4 और 9 जून को किया जाएगा. इसलिए इस रूट की ट्रेनों को भी रद्ध किया गया है. इस कार्य की वजह से भी कुछ ट्रेनों को प्रभावित किया गया है. हर बार रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास कार्य किये जाने की बात कहती है.

विशाखापटनम रूट की ट्रेनें रद्द : रेलवे लगातार छत्तीसगढ़ आने वाली और यहां से बाहर जाने वाली ट्रेनों को विकास कार्य और कनेक्टिविटी के नाम पर कैंसिल कर रही है. महीने में लगभग 20 से 25 ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है, जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले छत्तीसगढ़ के यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. रेल मंत्रालय इसे रेल यात्रा के लिए को सुगम बनाने विकास कार्य करने की बात कहता है. 2 दिन पहले कई ट्रेनों को विकास कार्य के नाम पर रद्द कर दिया था. एक बार फिर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यहां से होकर गुजरने वाली और जोन से चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. ऐसे में रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों को अपने आवश्यक कार्य के लिए आने जाने में आसुविधाओं का सामना करना पड़ता है. जिससे उनके आवश्यक कार्य नहीं हो पाते और उन्हें आर्थिक रूप से नुकसान भी हो रहा है.

ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 900 घायल, 233 की मौत, PM ने किया ट्वीट
Rail Accident in Odisha : ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची
Odisha Train Derailment Toll Rises : ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 233 हुई, 900 से अधिक घायल

रद्द होने वाली गाड़ियां

1) 3 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08227/08528 रायपुर-विशाखापटनम-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

2) 3 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

3) 4 जून को जूनागढ़ रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

4) 7 से 9 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

5) 8 से 10 जून तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

6) 7 से 09 जून, 2023 तक टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08277 टिटलागढ़-रायपुर पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

7) 8 से 10 जून तक रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08278 रायपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.

बीच में समाप्त होने वाली गाड़ियां

1) 3, 5 जून को टिटलागढ़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पेसेजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

2) 3, 5 जून को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पेसेजर स्पेशल संबलपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.