रायपुर: छत्तीसगढ़ में 14 फीसदी OBC आरक्षण को बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को रायपुर समेत कई जिलों के एसटी, एससी वर्ग के लोगों ने महाबंद का ऐलान किया है.
महाबंद का ऐलान करने वाले लोगों का कहना है कि 'मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारी 30 वर्षों की मांग को पूरा किया है, लेकिन केवल 40 लोगों की याचिका लगा देने की वजह से हाईकोर्ट ने इस फैसले पर रोक लगा दी है'.
आबादी के अनुरूप आरक्षण
इस दौरान विरोधकर्ताओं ने कहा कि 'हमारी आबादी अधिक है और हमें हमारी आबादी के अनुरूप आरक्षण मिलना ही चाहिए. 'हमारी मांग है कि जिन लोगों ने याचिका लगाई थी, वे लोग याचिका वापस लें, नहीं तो हम महाबंद कर बड़े रूप में विरोध प्रदर्शन करेंगे'.