रायपुरः रायपुर नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर एजाज ढेबर शुक्रवार को महापौर पद की शपथ लेंगे. दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें ढेबर पद और गोपनीयत की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह इंडोर स्टेडियम में शुरू होगा जिसमें सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे, शिव डहरिया, सांसद सुनील सोनी और सांसद छाया वर्मा मौजूद रहेंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम में तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है. पूर्व महापौर प्रमोद दुबे और उससे पहले किरणमयी नायक ने मेयर की जिम्मेदारी संभाली थी. सरकार रहते हुए भी बीजेपी राजधानी में नगर निगम पर कब्जा नहीं जमा पाई थी.
पढ़ेंः-अन्नदान का महापर्व है छेरछेरा: CM सुपोषण अभियान को करेंगे समर्पित
कभी जोगी के करीबी रहे थे ढेबर
एजाज ढेबर आक्रामक नेता के रूप में जाने जाते हैं. एजाज ढेबर NSUI के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं. ढेबर एक समय पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के करीबी माने जाते थे. रायपुर नगर निगम में 70 वार्डों में कांग्रेस को 34 सीटों पर जीत मिली थी, वहीं बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत हासिल किया है. इसके अलावा 7 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी. ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी नगर में सरकार बनाने के लिए तुरूप का पत्ता बनकर उभरे. बता दें इन निर्दलीय प्रत्याशियों को कांग्रेस के पाले में लाने के लिए एजाज ढेबर की अहम भूमिका रही है.