रायपुर : रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनों की संख्या आगे बढ़ाई जा रही है. गाड़ी संख्या 03288 राजेंद्र नगर-दुर्ग पूजा स्पेशल ट्रेन राजेंद्र नगर से 31 दिसंबर 2020 तक चल रही है. इस गाड़ी के परिचालन में 31 जनवरी 2021 तक विस्तार किया गया है. इसी तरह विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग-राजेंद्रनगर पूजा स्पेशल ट्रेन दुर्ग से 2 जनवरी तक चल रही है. इस गाड़ी के परिचालन में 2 फरवरी 2021 तक विस्तार किया गया है.
गाड़ी संख्या 02817 संतरागाछी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन- ये ट्रेन संतरागाछी से हर शनिवार को चलती है. इस गाड़ी के परिचालन में 2 जनवरी से 27 मार्च 2021 तक 13 फेरों के लिए विस्तार किया जा रहा है. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 02818 पुणे-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पुणे से प्रत्येक सोमवार को चलने वाली गाड़ी के परिचालन में 4 जनवरी से 29 मार्च 2021 तक विस्तार किया गया है.
पढ़ें : नए साल में रेल यात्रियों की बढ़ रही वेटिंग
हटिया एलटीटी हटिया 27 स्पेशल ट्रेन का 13 फेरों के लिए विस्तार
गाड़ी संख्या 02812 हटिया एलटीटी 27 स्पेशल ट्रेन हटिया से प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली गाड़ी के परिचालन में 1 जनवरी से 26 मार्च 2021 तक 13 फेरों के लिए विस्तार किया गया है. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 02811 एलटीटी-हटिया 27 स्पेशल ट्रेन पुणे से प्रत्येक रविवार को चलने वाली गाड़ी के परिचालन में 3 जनवरी से 28 मार्च 2021 तक विस्तार किया गया.