रायपुर: जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है. जिसके बाद प्रशासन अब राहत की सांस ले रहा है. कोरोना की दूसरी लहर के भयावह प्रभाव से निपटने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास करता रहा. जिसके बाद अब राजधानी में कोरोना संबंधित आंकड़े कम हुए हैं. रायपुर में अब कोरोना की जांच (corona test in Raipur) कराने वालों की संख्या भी कम हो गई है.
जांच कराने वालों की संख्या हुई कम
छत्तीसगढ़ में मार्च-अप्रैल माह में कोरोना की दूसरी लहर ने भारी कहर बरसाया था. जिसके बाद प्रदेश भर के सभी जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसा प्रशासन (district administration) की टीम संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को जरा से लक्षण दिखने पर भी कोरोना जांच करवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रहे थे. इस दौरान लोगों को जांच कराने के फायदे बताए जा रहे थे. वहीं कोरोना के भयावह आंकड़ों ने लोगों को भी काफी डरा दिया था. जिसके बाद लोग खुद भी तुरंत कोरोना टेस्ट करवा रहे थे. ताकि शुरुआत में ही संक्रमण का पता लगने से जल्द से जल्द इलाज संभव हो सके.
कैसे पूरा होगा लक्ष्य ? CG Teeka पर रजिस्ट्रेशन जारी, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लटका ताला
राजधानी में अब कोरोना संक्रमण में आई कमी के बाद कोरोना जांच करवाने वालों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम हो गई है. हालांकि अब भी संक्रमण का खतरा बना हुआ है, जिसकी वजह से कुछ लोग आज भी कोरोना जांच कराने विभिन्न सेंटरों में पहुंच रहे हैं, लेकिन अब सेंटरों में भीड़ नहीं दिखाई दे रही है.
जांच के लिए आरहे 200 से 300 लोग
रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में बनाए गए जांच सेंटरों में आज भी लोग कोरोना जांच के लिए पहुंच रहे हैं. सेंटर के इंचार्ज प्रदीप बोगी ने बताया कि पहले रोजाना 1100 से 1200 लोग जांच के लिए आते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण में रफ्तार कम होने की बाद टेस्ट कराने वालो की संख्या भी घट कर 200 से 300 के बीच हो गई है.