ETV Bharat / state

बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू, रायपुर एयरपोर्ट पर कम होगा दबाव - Bilaspur to Delhi flights

1 मार्च से बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो गई है. कोरबा और रायगढ़ शहर के लोग अब बिलासपुर से भी यात्रा कर सकेंगे. बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू होने से रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में 10% से 15% कमी आएगी.

number of passengers decrease from Raipur Airport
रायपुर एयरपोर्ट पर कम होगा दबाव
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 3:52 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद जगदलपुर से हवाई सेवा शुरू हुई थी. 1 मार्च से बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. फिलहाल बिलासपुर से दिल्ली की फ्लाइट शुरू हो चुकी है. ऐसे में रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आने के आसार हैं.

रायपुर एयरपोर्ट पर कम होगा दबाव

पहले पूरे छत्तीसगढ़ में रायपुर के माना एयरपोर्ट से ही हवाई सेवा की सुविधा थी. लगभग सभी जिलों के लोग यहां से हवाई यात्रा करते थे. लेकिन बिलासपुर में एयरपोर्ट शुरू होने से यात्रा करने वाले कोरबा और रायगढ़ शहर के लोग बिलासपुर से भी यात्रा कर सकेंगे. दरअसल ये शहर रायपुर के मुकाबले बिलासपुर के ज्यादा नजदीक है. ऐसे में रायपुर से हवाई यात्री पहले के मुकाबले 10% से 15% कम हो जाएंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर पड़ने वाले दबाव भी कम होने की उम्मीद है.

2 सालों के रायपुर से यात्रा करने वाले पैसेंजर और फ्लाइट के आंकड़ें

माह 2019-20 फ्लाइट 2019-20 पैसेंजर
जून1360 190948
जुलाई 1451 170074
अगस्त 1430 169307
सितंबर 1330 157467
अक्टूबर 1662 182480
नवंबर 1538 198016
दिसंबर 1544 201975
जनवरी
1576 195030
टोटल 11891 1,4,65,307
माह 2020-21 फ्लाइट 2020-21 पैसेंजर
जून434 34884
जुलाई 486 35124
अगस्त 594 50812
सितंबर 862 70820
अक्टूबर 1018 100189
नवंबर 1228 132933
दिसंबर 1420 155907
जनवरी
1544 154405
टोटल 7586 73,35,074

व्यास ट्रेवल के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ से पैसेंजर रायपुर एयरपोर्ट आते हैं. लेकिन अब दिल्ली जाने के लिए बिलासपुर से जाना प्रिफर करेंगे. 10% से 15% पैसेंजर बिलासपुर से ट्रेवल करना ज्यादा पसंद करेंगे. रायपुर एयरपोर्ट में कुछ परसेंट यात्रियों की संख्या कम होगी. रायपुर एयरपोर्ट में थोड़ा बहुत लोड कम होगा. लेकिन ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा क्योंकि बिलासपुर से जो फ्लाइट जा रही है वह छोटी एटीआर एयरक्राफ्ट है. बिलासपुर से दिल्ली के लिए प्रयागराज और जबलपुर होते हुए जो फ्लाइट चालू हुई है, उससे बिलासपुर में नए पैसेंजर्स जुड़ेंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रायपुर के बाद जगदलपुर से हवाई सेवा शुरू हुई थी. 1 मार्च से बिलासपुर के चकरभाठा स्थित बिलासा बाई एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू कर दी गई है. फिलहाल बिलासपुर से दिल्ली की फ्लाइट शुरू हो चुकी है. ऐसे में रायपुर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आने के आसार हैं.

रायपुर एयरपोर्ट पर कम होगा दबाव

पहले पूरे छत्तीसगढ़ में रायपुर के माना एयरपोर्ट से ही हवाई सेवा की सुविधा थी. लगभग सभी जिलों के लोग यहां से हवाई यात्रा करते थे. लेकिन बिलासपुर में एयरपोर्ट शुरू होने से यात्रा करने वाले कोरबा और रायगढ़ शहर के लोग बिलासपुर से भी यात्रा कर सकेंगे. दरअसल ये शहर रायपुर के मुकाबले बिलासपुर के ज्यादा नजदीक है. ऐसे में रायपुर से हवाई यात्री पहले के मुकाबले 10% से 15% कम हो जाएंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर पड़ने वाले दबाव भी कम होने की उम्मीद है.

2 सालों के रायपुर से यात्रा करने वाले पैसेंजर और फ्लाइट के आंकड़ें

माह 2019-20 फ्लाइट 2019-20 पैसेंजर
जून1360 190948
जुलाई 1451 170074
अगस्त 1430 169307
सितंबर 1330 157467
अक्टूबर 1662 182480
नवंबर 1538 198016
दिसंबर 1544 201975
जनवरी
1576 195030
टोटल 11891 1,4,65,307
माह 2020-21 फ्लाइट 2020-21 पैसेंजर
जून434 34884
जुलाई 486 35124
अगस्त 594 50812
सितंबर 862 70820
अक्टूबर 1018 100189
नवंबर 1228 132933
दिसंबर 1420 155907
जनवरी
1544 154405
टोटल 7586 73,35,074

व्यास ट्रेवल के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ से पैसेंजर रायपुर एयरपोर्ट आते हैं. लेकिन अब दिल्ली जाने के लिए बिलासपुर से जाना प्रिफर करेंगे. 10% से 15% पैसेंजर बिलासपुर से ट्रेवल करना ज्यादा पसंद करेंगे. रायपुर एयरपोर्ट में कुछ परसेंट यात्रियों की संख्या कम होगी. रायपुर एयरपोर्ट में थोड़ा बहुत लोड कम होगा. लेकिन ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. बहुत ज्यादा अंतर नहीं आएगा क्योंकि बिलासपुर से जो फ्लाइट जा रही है वह छोटी एटीआर एयरक्राफ्ट है. बिलासपुर से दिल्ली के लिए प्रयागराज और जबलपुर होते हुए जो फ्लाइट चालू हुई है, उससे बिलासपुर में नए पैसेंजर्स जुड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.