ETV Bharat / state

थोड़ा सुकून: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम - छत्तीसगढ़ न्यूज

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजाना 15 हजार केस आ रहे थे, जिसकी संख्या घट कर 14 हजार हुई है. रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद और राजनांदगांव में कोविड-19 के केस में कमी दर्ज की गई है. उन्होंने चेताया कि इसके बावजूद बचाव के उपाय अपनाने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.

Number of corona patients in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम
author img

By

Published : May 3, 2021, 6:06 PM IST

Updated : May 3, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइ्ट सेकेट्ररी लव अग्रवाल ने देश में कोविड-19 के ताजा हालातों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लव अग्रवाल ने बताया है कि पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड में कोरोना संक्रमण कम हुआ है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि थोड़ी राहत जरूर है लेकिन बचाव के उपाय अपनाने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर कहा कि राज्य में रोजाना 15 हजार केस आ रहे थे, जिसकी संख्या घट कर 14 हजार हुई है. देश कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद और राजनांदगांव में कोविड-19 के केस में कमी दर्ज की गई है.

Number of corona patients in chhattisgarh
कोरोना वायरस अपडेट

पिछले तीन दिन में नए केस के आंकड़े-

जिला 30 अप्रैल को नए केस1 मई को नए केस 2 मई को नए केस
रायपुर 11181464 1011
दुर्ग 13101029794
गरियाबंद 285456364
राजनांदगांव765679 527

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 34 लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं. कुछ हद तक कोरोना के मामलों में कमी आई है. दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में रोज तेजी से बढ़ रहे मामलों में कमी के संकेत दिखाई दे रहे हैं. हम रिकवरी में भी सकारात्मक दृष्टिकोण देख रहे हैं. 2 मई को रिकवरी रेट 78% था और 3 मई को यह लगभग 82% तक हो गया.

कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया भारत का रिकवरी रेट 81.77% है. देश में करीब 34 लाख सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. अब तक संक्रमण से 2 लाख के करीब मृत्यु दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 3,417 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. सात राज्यों में 50,000 से एक लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामले हैं.

मां के लिए मदद मांग रही थी बच्ची, इस MLA ने ऑक्सीजन मंगाई, अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया

उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इन्हों एहतियात बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा 'हम चिकित्सा प्रयोजनों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं. औद्योगिक इकाइयां जो ऑक्सीजन बनाती हैं हम उन ऑक्सीजन प्लांट के पास कोविड केयर सेंटर बनाने जा रहे हैं.'

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वॉइ्ट सेकेट्ररी लव अग्रवाल ने देश में कोविड-19 के ताजा हालातों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लव अग्रवाल ने बताया है कि पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण में कमी आई है. महाराष्ट्र, दिल्ली और झारखंड में कोरोना संक्रमण कम हुआ है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि थोड़ी राहत जरूर है लेकिन बचाव के उपाय अपनाने में कोई कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या हुई कम

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर कहा कि राज्य में रोजाना 15 हजार केस आ रहे थे, जिसकी संख्या घट कर 14 हजार हुई है. देश कई जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी देखी गई. छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, गरियाबंद और राजनांदगांव में कोविड-19 के केस में कमी दर्ज की गई है.

Number of corona patients in chhattisgarh
कोरोना वायरस अपडेट

पिछले तीन दिन में नए केस के आंकड़े-

जिला 30 अप्रैल को नए केस1 मई को नए केस 2 मई को नए केस
रायपुर 11181464 1011
दुर्ग 13101029794
गरियाबंद 285456364
राजनांदगांव765679 527

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में कोरोना संक्रमण के 34 लाख से अधिक मामले सक्रिय हैं. कुछ हद तक कोरोना के मामलों में कमी आई है. दिल्ली, मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में रोज तेजी से बढ़ रहे मामलों में कमी के संकेत दिखाई दे रहे हैं. हम रिकवरी में भी सकारात्मक दृष्टिकोण देख रहे हैं. 2 मई को रिकवरी रेट 78% था और 3 मई को यह लगभग 82% तक हो गया.

कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया भारत का रिकवरी रेट 81.77% है. देश में करीब 34 लाख सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. अब तक संक्रमण से 2 लाख के करीब मृत्यु दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में देश में 3,417 लोगों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि देश में 12 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले हैं. सात राज्यों में 50,000 से एक लाख के बीच सक्रिय मामलों की संख्या बनी हुई है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से भी कम सक्रिय मामले हैं.

मां के लिए मदद मांग रही थी बच्ची, इस MLA ने ऑक्सीजन मंगाई, अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया

उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, चंडीगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, हिमाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इन्हों एहतियात बरतने की जरूरत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने कहा 'हम चिकित्सा प्रयोजनों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं. औद्योगिक इकाइयां जो ऑक्सीजन बनाती हैं हम उन ऑक्सीजन प्लांट के पास कोविड केयर सेंटर बनाने जा रहे हैं.'

Last Updated : May 3, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.