रायपुर: रायपुर में एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक बुलाई गई थी. यह मीटिंग रविवार को संपन्न हुई. इस मीटिंग में प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव विशाल चौधरी एवं एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव भी मीटिंग में थे मौजूद: प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश के युवा विधायक देवेंद्र यादव एवं संगठन महामंत्री अमरजीत चावला भी उपस्थित थे. इन्होंने भी संगठन को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों से कई विषयों पर बात की और नई रूपरेखा तय की.प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी ने कहा कि "आने वाले समय में किस प्रकार संगठन की कार्यशैली होगी. उस पर विस्तार रूप से चर्चा किया गया और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य छत्तीसगढ़ एनएसयूआई करेगी इसको लेकर दो दिवसीय बैठक में निर्णय लिया गया है"
नीरज पांडे ने संगठन की मजबूती पर दिया जोर: छत्तीसगढ़ एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने कहा कि प्रदेशभर के पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों ने संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न सुझाव दिए हैं. इसके तहत महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में छात्रों को जोड़ना और विश्वविद्यालय और महाविद्यालय स्तर पर पदाधिकारियों का गठन करना शामिल है. आने वाले समय में इससे संगठन की रुपरेखा तय होगी.
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों हिन्दुत्व की राह पर चली NSUI ?
बैठक में लिए गए फैसले: इस मीटिंग में यह फैसला लिया गया कि आने वाले समय में अग्निपथ योजना के खिलाफ विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश भर में अग्निपथ योजना के खिलाफ जन जागरण कार्यक्रम किया जाएगा. इसके अलावा अग्निपथ योजना के खिलाफ सोशल मिडिया में कैम्पेन चलाया जाएगा. अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रत्येक जिले में राष्ट्रपति के नाम से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने का काम भी एनएसयूआई करेगी.