रायपुर: छत्तीसगढ़ NSUI आज से तीन दिवसीय अभियान शुरू कर रही है. NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश पर 'मोदी टीका दो' अभियान शुरू किया जा रहा है. यह तीन चरण में किया जाएगा. 5 मई को NSUI के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने घर पर रहकर एक दिवसीय सत्याग्रह करेंगे. तख्ती लेकर अपने-अपने घरों पर ही सत्याग्रह किया जाएगा.
6 मई गोवा NSUI द्वारा सोशल मीडिया पर #speakupforvaccine अभियान चलाया जाएगा. जिसमें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को सोशल मीडिया के माध्यम से वैक्सीन उपलब्ध कराने को लेकर मांग की जाएगी. इस में NSUI के हजारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होंगे.
NSUI का 'मोदी टीका दो' अभियान
7 मई को NSUI भाजपा के 9 सांसद और 14 विधायक के घरों के सामने जाकर इस कठिन समय पर राजनीति ना करने का आग्रह करेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार को सूचित करें कि राज्य को एक ही दाम पर वैक्सीन दी जाए. केंद्र को 150 रुपये में वैक्सीन देने और राज्यों को दोगुने दाम पर वैक्सीन देने को लेकर NSUI के पदाधिकारी उनके घरों के सामने बैठकर प्रदर्शन करेंगे.
रायपुर: बंगाल हिंसा के विरोध में छत्तीसगढ़ BJP का धरना
3 दिनों तक चलेगा NSUI का अभियान
NSUI मीडिया विभाग प्रमुख तुषार गुहा ने बताया की आज से NSUI पूरे प्रदेश में 'मोदी टीका दो' अभियान की शुरुआत करेगी. यह अभियान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में 3 दिन तक चलेगा. इस अभियान के तहत केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को इस आपदा के समय में राजनीति ना करने और सभी प्रदेशों को वैक्सीन पहुंचाने की अपील करेंगे. इसके साथ ही एक ही दाम पर वैक्सीन वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी मांग की जाएगी.