रायपुर : जेसीसी-जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. डॉक्टर्स के मुताबिके उन्हें मस्तिष्क संबंधित मिर्गी है. वहीं हाईडोज के कारण उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया था, लेकिन नए सिरे से इलाज करने के बाद उनकी हालत में सुधार है.
इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि, 'अमित को मस्तिष्क संबंधित मिर्गी है, जिसका मूल कारण अभी पता नहीं चल पाया है. दवाई सही तरीके से नहीं देने के कारण उनके खानपान और दिनचर्या को लेकर कई तरह की समस्या आ रही थी'.
पढ़ें : Exclusive : CM भूपेश से मिलीं रेणु जोगी, दिल को भावुक कर देती हैं उनकी ये बातें
डॉक्टर्स ने यह भी बताया कि, 'पिछले दिनों रायपुर के बालाजी अस्पताल के डॉक्टर ने सभी मस्तिष्क रोग और हाई ब्लड प्रेशर की दवाइयों के ओवरडोज के साइड इफेक्ट को खत्म करने के लिए उनकी दवाइयां बंद कर दी थी. अब नई दवाइयों के साथ उपचार शुरू किया गया है, जिससे उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखने को मिल रहा है. अब जोगी सामान्य रूप से बैठ पा रहे हैं और सिर में भारीपन भी कम हो गया है.
वहीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भगवानू नायक ने बताया कि जोगी की सेहत में सुधार है. सोमवार को उन्हें व्हीलचेयर पर ही डिस्चार्ज किया जा सकता है, ताकि वह मंगलवार को गौरेला के और रायपुर के न्यायिक मजिस्ट्रेट के साामने अपनी पैरवी खुद कर सकें.