रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल ने छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET -2022 ) का नोटिफिकेशन जारी किया है. छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन 18 सितंबर को किया जाएगा. प्रतियोगी परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. इसके लिए 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Chalbo Raipur Mangbo rojgar रायपुर में भाजयुमो का प्रदर्शन, आम जनता की बढ़ी टेंशन
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक ने बताया 23 अगस्त से लेकर 6 सितंबर रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार के लिए 7 सितंबर से 9 सितंबर की तारीख निर्धारित की गई है. 12 सितंबर को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vypam.cgstate.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं .
28 जिला मुख्यालयों में बनाए जाएंगे परीक्षा केन्द्र: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Teacher eligibility test ) TET-2022 परीक्षा के लिए प्रदेश के 28 जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. छत्तीसगढ़ टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट में कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के शिक्षकों के भर्ती को लेकर परीक्षा आयोजित किया जाता है. इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी कक्षा पहली से कक्षा आठवीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य माने जाते हैं.