रायपुर : लोकसभा चुनाव में देशभर में यूं तो तमाम फैक्टर पर काम किया गया है. वहीं कई तरह के जातिगत, राजनीति और राष्ट्रवाद जैसे समीकरणों को लोकसभा चुनाव के नतीजों से जोड़कर देखा गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में नोटा (नॉट फॉर द एबोव) एक बार फिर अहम फैक्टर बनकर सामने आया है. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में 2 लोकसभा सीटों पर नोटा का इफेक्ट जबरदस्त है. इन सीटों पर जीते हुए प्रत्याशी के वोटों के अंतर से भी कहीं ज्यादा वोट नोटा पर पड़े हैं.
बस्तर की दो लोकसभा सीटों पर गौर करें, तो बस्तर के नवनिर्वाचित सांसद दीपक बैज भाजपा के बैदूराम कश्यप को 38 हजार 982 मतों से हराकर सांसद बने हैं. वहीं यहां नोटा पर 41 हजार 687 मत मिले हैं. सबसे हैरान करने वाला आंकड़ा बस्तर के कांकेर लोकसभा का है. यहां भाजपा के मोहन मंडावी 6 हजार 914 वोट से कांग्रेस के बीरेश ठाकुर को हराकर सांसद बने हैं. जीत के अंतर से तीन गुना से भी ज्यादा तक यानी 26 हजार 713 वोट नोटा पर पड़े हैं.
बस्तर की जनता ने सबसे ज्यादा दबाया नोटा
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारा के मुताबिक लोकसभा चुनावों में सबसे ज्यादा बस्तर की जनता ने नोटा का बटन दबाकर अपने उम्मीदवारों को खारिज किया है. छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 'राज्य में 1.96 लाख से अधिक मतदाताओं ने नोटा पर मतदान किया है'. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के '1,36,22,725 मतदाताओं ने इस लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इनमें से 1,96,265 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को न चुनते हुए नोटा पर मत दिया है'.
क्षेत्र की जनता क्यों नकार रही प्रत्याशियों को
वहीं विशेषज्ञों की मानें, तो नोटा यानी नॉट फॉर द एबोव यानी इनमें से कोई भी नहीं. इसके लिए ही नोटा का ईजाद इलेक्शन कमीशन ने किया. ये बात राजनीतिक पार्टियों को भी सोचनी होगी कि आखिरकर उनके द्वारा तय किए गए प्रत्यशियों को क्षेत्र की जनता क्यों पसंद नहीं कर रही है.
एक नजर में देखे जीत और नोटा में कितने का है फर्क
- कांकेर में जीत का अंतर 6 हजार 914 रहा. वहीं नोटा पर 26 हजार 713 वोट पड़े.
- बस्तर की बात की जाए, तो जीत का अंतर 38 हजार 982 रहा, जबकि नोटा पर 41 हजार 667 वोट पड़े.
- रायपुर में जीत का अंतर 3 लाख 48 हजार 238 रहा, जबकि नोटा पर 4 हजार 292 वोट पड़े.
- बिलासपुर में जीत का अंतर 1 लाख 41 हजार 763 रहा, जबकि नोटा पर 4 हजार 365 वोट पड़े.
- दुर्ग में जीत का अंतर 3 लाख 91 हजार 978 रहा, जबकि नोटा पर 4 हजार 271 वोट पड़े.
- सरगुजा में जीत का अंतर 1 लाख 57 हजार 874 रहा. जबकि नोटा पर 29 हजार 265 वोट पड़े.
- रायगढ़ में जीत का अंतर 66027 रहा. वहीं नोटा पर 15 हजार 729 वोट पड़े.
- जांजगीर में जीत का अंतर 83 हजार 255 रहा. वहीं नोटा पर 9 हजार 981 वोट पड़े.
- कोरबा में जीत का अंतर 26 हजार 349 रहा. वहीं नोटा पर 19 हजार 305 वोट पड़े.
- महासमुंद में जीत का अंतर 90 हजार 511 रहा. वहीं नोटा पर 21 हजार 241 वोट पड़े.
- राजनांदगांव में जीत का अंतर 1 लाख 11 हजार 966 रहा. वहीं नोटा पर 19 हजार 436 वोट पड़े.