ETV Bharat / state

पहले किया प्रोत्साहित, अब नॉन वुवन प्लास्टिक थैलों को प्रतिबंधित करने से व्यापारी नाराज

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 1:41 PM IST

नॉन वुवन प्लास्टिक थैलों को प्रतिबंधित करने के आदेश से व्यापारी और ग्राहक के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है.

नॉन वुवन प्लास्टिक थैले प्रतिबंधित

रायपुर: नगर निगम ने नान वुवन प्लास्टिक थैलों को प्रतिबंधित करने की बात कही है. वहीं कमिश्नर ने भी बाजारों में नॉन वुवन थैलों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि कुछ समय पहले ही निगम ने नॉन वूवन थैलों के लिए प्रोत्साहित किया था इसलिए व्यापरियों ने अपनी पूंजी नॉन वुवन थैलों पर लगा दी.

नॉन वुवन प्लास्टिक थैले प्रतिबंधित

अब पर्यावरण पर इसके खतरे को बताते हुए अचानक इसे बैन करने का फैसला लिया गया है. वुवन थैलों पर कार्रवाई की कवायद जारी है. इससे जुड़े व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने पहले इसे प्रोत्साहित किया अब बंद करने की बात कह रहा है. इससे नॉन वुवन का काम करने वाले व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे.

पढ़ें - रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बनेंगे 4 नए एस्केलेटर और रैम्प

हालांकि निगम ने इस संबंध में किसी प्रकार के लिखित आदेश जारी नहीं किए हैं, लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के चलते व्यापारियों में हड़कंप मचा है. इस सिलसिले में व्यापारी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

रायपुर: नगर निगम ने नान वुवन प्लास्टिक थैलों को प्रतिबंधित करने की बात कही है. वहीं कमिश्नर ने भी बाजारों में नॉन वुवन थैलों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. हालांकि कुछ समय पहले ही निगम ने नॉन वूवन थैलों के लिए प्रोत्साहित किया था इसलिए व्यापरियों ने अपनी पूंजी नॉन वुवन थैलों पर लगा दी.

नॉन वुवन प्लास्टिक थैले प्रतिबंधित

अब पर्यावरण पर इसके खतरे को बताते हुए अचानक इसे बैन करने का फैसला लिया गया है. वुवन थैलों पर कार्रवाई की कवायद जारी है. इससे जुड़े व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने पहले इसे प्रोत्साहित किया अब बंद करने की बात कह रहा है. इससे नॉन वुवन का काम करने वाले व्यापारी सड़क पर आ जाएंगे.

पढ़ें - रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बनेंगे 4 नए एस्केलेटर और रैम्प

हालांकि निगम ने इस संबंध में किसी प्रकार के लिखित आदेश जारी नहीं किए हैं, लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के चलते व्यापारियों में हड़कंप मचा है. इस सिलसिले में व्यापारी मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.

Intro:शहर के व्यापारी इनदिनों बड़े पशोपेश में पड़ गए गई
दरअसल नगर निगम ने नान वूवन प्लास्टिक थैले पर प्रतिबंधित करने की बात कही है। वहीं कमिश्नर द्वारा बाजारों में नॉन वूनन थैला रखने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं जबकि कुछ सालो पूर्व ही नॉन वूवन थैले को निगम द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा था ।।




Body:इसी प्रोत्साहन के चलते व्यापारी ने अपनी पूजी नॉन वूवन कैरीबैग के लगाई थी , साथ ही उसकी खरीद की गई थी।
लेकिन अचानक पर्यावरण को खतरा बताते हुए इस पर बैन लगाने का फैसला लिया जा रहा है। वही वूवन थैलों पर कार्यवाही करने की कवायद भी की गई है।

इससे जुड़े व्यपारियो का कहना है कि प्रशासन द्वारा पहले इसे प्रोत्साहित किया गया है वही कारवाही और बंद नही करने की बात कही जा रही है। बहुत से लोगों ने अपनी जमा पूंजी लगाकर इस नॉन वूवन की काम शुरू किया है। ऐसी खबर आने के कारण नॉन वूनन का काम करने वाले व्यापारी सड़को पर आ जाएगे





Conclusion:हालांकि की निगम ने इस सम्बंध में किसी प्रकार का ल लिखित आदेश जारी नहीं किया है लेकिन मीडिया में आर रही खबरों के चलते , व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। व्यापारी औ ग्राहक के लिए भी विवाद की स्तिथि निर्मित हो गई है।।
वही इस सिलसिले में सभी व्यापारी मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करने वाले हैं।।

1बाईट


शिवअनंत तालय

मुख्य आयुक्त नगर निगम

2 प्रणय खंडेलवाल

व्यापारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.