ETV Bharat / state

निजी अस्पताल नहीं कर सकेंगे मनमानी, समस्या होने पर कर सकेंगे शिकायत - रायपुर में कोविड अस्पताल

कोरोना के इलाज के दौरान निजी अस्पतालों में मिल रही शिकायतों को देखते हुए कलेक्टर ने नया आदेश जारी किया है. जिला कलेक्टर ने इन अस्पतालों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिनसे सीधे ही संपर्क किया जा सकता है.

corona
कोरोना
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 7:23 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने निजी अस्पतालों को भी इलाज की इजाजत दे दी है, लेकिन निजी अस्पतालों से अब मरीजों की शिकायतें सामने आने लगी है. निजी अस्पतालों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद अब इनकी निगरानी का फैसला किया गया है. इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. निगरानी में सुविधा हो और व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए 10 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. एक अधिकारी के अधीन 2 से 3 अस्पातल रहेंगे, जिनके संदर्भ में प्राप्त शिकायतों का निपटान उन्हें करना होगा. शासकीय अस्पतालों के साथ ही जिले के 28 निजी अस्पतालों में भी कोविड सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें- रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल खास ऑनलाइन क्लास कर रहा संचालित, छात्र ऐसे उठा सकते हैं फायदा


रायपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. कोविड का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों में यदि किसी तरह की मनमानी होती है या मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, तो वे इसकी शिकायत कर सकेंगे. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इस संदर्भ में नोडल अधिकारियों की एक बैठक भी शनिवार को कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस भवन में बुलाई गई है, जहां इससे संबंधित जानकारी दी जाएगी.

बढ़ रही थी शिकायत

निजी अस्पतालों में कोविड सेंटर शुरू किए जाने के साथ ही कई तरह की शिकायतें सामने आने लगी हैं. निजी अस्पतालों की मनमानी से लेकर इलाज में कोताही तक के मामले आए. इससे संबंधित कई वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुए हैं. बढ़ रही शिकायतों और अव्यवस्था को देखते हुए निजी अस्पतालों को नियंत्रित करने का फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना उपचार के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा होने की दशा में, रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान, शासन के निर्धारित दर से अधिक फीस लेने और अन्य किसी प्रकार की शिकायत के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

इनसें कर सकते हैं शिकायत-

  • ओम अस्पताल, जगन्नाथ मल्टीस्पेशलिटी और संकल्प अस्पताल- एके पांडेय, संपर्क 98939-43474
  • श्री मेडिसाइन, श्रेयांश मल्टीस्पेशलिटी, वीके केयर अस्पताल- प्रशांत शर्मा, संपर्क 94251-03039
  • उपाध्याय अस्पताल, सुयश और श्री हरि कृष्णा हॉस्पिटल- लोकनाथ साहू, संपर्क-94255-18911
  • वी.व्हॉय, रामकृष्ण केयर तथा एमएमआई हॉस्पिटल- शैलाभ साहू, संपर्क-77718-41777
  • लाइफबर्थ और ममता नर्सिंग होम- डॉ. डीके नेताम, संपर्क- 99932-92200
  • जीवन अनमोल और भाटिया अस्पताल- वीके देवांगन, संपर्क- 98271-78458
  • श्री बालाजी, गौतम मल्टीस्पेशलिटी और ईएसआईसी अस्पताल- भुपेंद्र पांडेय, संपर्क- 99932-11205

श्री नारायणा अस्पताल, यशोदा चिल्ड्रन और हैरिटेज अस्पताल- प्राची मिश्रा, संपर्क- 98274-02874

  • आरआईएमएस भालसोज रोड और बालको कैंसर अस्पताल- नारायण सिंह, संपर्क- 94255-93869
  • लक्ष्मी केयर, वैदेही अस्पताल तथा कालडा बर्न एंड प्लास्टिक केयर- डॉ. विनायक जकाते, संपर्क- 62606-24559

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने निजी अस्पतालों को भी इलाज की इजाजत दे दी है, लेकिन निजी अस्पतालों से अब मरीजों की शिकायतें सामने आने लगी है. निजी अस्पतालों की लगातार आ रही शिकायतों के बाद अब इनकी निगरानी का फैसला किया गया है. इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. निगरानी में सुविधा हो और व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए 10 अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. एक अधिकारी के अधीन 2 से 3 अस्पातल रहेंगे, जिनके संदर्भ में प्राप्त शिकायतों का निपटान उन्हें करना होगा. शासकीय अस्पतालों के साथ ही जिले के 28 निजी अस्पतालों में भी कोविड सेंटर बनाए गए हैं, जहां कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें- रायपुर: माध्यमिक शिक्षा मंडल खास ऑनलाइन क्लास कर रहा संचालित, छात्र ऐसे उठा सकते हैं फायदा


रायपुर कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. कोविड का इलाज कर रहे निजी अस्पतालों में यदि किसी तरह की मनमानी होती है या मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, तो वे इसकी शिकायत कर सकेंगे. आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. इस संदर्भ में नोडल अधिकारियों की एक बैठक भी शनिवार को कलेक्टोरेट स्थित रेडक्रॉस भवन में बुलाई गई है, जहां इससे संबंधित जानकारी दी जाएगी.

बढ़ रही थी शिकायत

निजी अस्पतालों में कोविड सेंटर शुरू किए जाने के साथ ही कई तरह की शिकायतें सामने आने लगी हैं. निजी अस्पतालों की मनमानी से लेकर इलाज में कोताही तक के मामले आए. इससे संबंधित कई वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुए हैं. बढ़ रही शिकायतों और अव्यवस्था को देखते हुए निजी अस्पतालों को नियंत्रित करने का फैसला लिया गया है. आदेश में कहा गया है कि प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना उपचार के दौरान मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा होने की दशा में, रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेड बॉडी मूवमेंट प्लान, शासन के निर्धारित दर से अधिक फीस लेने और अन्य किसी प्रकार की शिकायत के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है.

इनसें कर सकते हैं शिकायत-

  • ओम अस्पताल, जगन्नाथ मल्टीस्पेशलिटी और संकल्प अस्पताल- एके पांडेय, संपर्क 98939-43474
  • श्री मेडिसाइन, श्रेयांश मल्टीस्पेशलिटी, वीके केयर अस्पताल- प्रशांत शर्मा, संपर्क 94251-03039
  • उपाध्याय अस्पताल, सुयश और श्री हरि कृष्णा हॉस्पिटल- लोकनाथ साहू, संपर्क-94255-18911
  • वी.व्हॉय, रामकृष्ण केयर तथा एमएमआई हॉस्पिटल- शैलाभ साहू, संपर्क-77718-41777
  • लाइफबर्थ और ममता नर्सिंग होम- डॉ. डीके नेताम, संपर्क- 99932-92200
  • जीवन अनमोल और भाटिया अस्पताल- वीके देवांगन, संपर्क- 98271-78458
  • श्री बालाजी, गौतम मल्टीस्पेशलिटी और ईएसआईसी अस्पताल- भुपेंद्र पांडेय, संपर्क- 99932-11205

श्री नारायणा अस्पताल, यशोदा चिल्ड्रन और हैरिटेज अस्पताल- प्राची मिश्रा, संपर्क- 98274-02874

  • आरआईएमएस भालसोज रोड और बालको कैंसर अस्पताल- नारायण सिंह, संपर्क- 94255-93869
  • लक्ष्मी केयर, वैदेही अस्पताल तथा कालडा बर्न एंड प्लास्टिक केयर- डॉ. विनायक जकाते, संपर्क- 62606-24559
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.