रायपुर: शहीद जवान शिवलाल नेताम के पार्थिव शरीर को रायपुर से उनके गृहग्राम कोंडागांव तक सड़क मार्ग से लाने में हो रही देरी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नाराजगी जाहिर की है.
पीसीसी चीफ मरकाम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए शिवलाल नेताम के पार्थिव शरीर को रायपुर से कोंडागांव तक पहुंचाने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से हेलीकॉप्टर की व्यवस्था नहीं करना बहुत ही दुर्भाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी हेलीकॉप्टर में इधर-उधर फालतू घूमते रहते हैं, लेकिन शहीद जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर नहीं है. इस दौरान मरकाम ने छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई.
आतंकियों ने CRPF के गश्ती टीम पर फेंका था ग्रेनेड
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने मंगलवार को CRPF की गश्ती टीम पर ग्रेनेड फेंका था. हमले में कोंडागांव जिला अंतर्गत फरसगांव ब्लॉक के पतोड़ा गांव के रहने वाले CRPF 116वीं बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल शिवलाल नेताम शहीद हो गए थे.