रायपुर: सोमवार को प्रदेश में 23 हजार 279 लोगों का कोरोना टेस्ट (CORONA TEST) किया गया. जिसमें 27 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं आज प्रदेश में पॉजिटिविटी दर (positivity rate) भी 0.12 फीसदी है. आज प्रदेश में किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. कबीरधाम और बलरामपुर में एक्टिव मरीज की संख्या शून्य हो गई है.
प्रदेश के 14 जिलों में कोरोना का मीटर डाउन
- राजनांदगांव
- बालोद
- कबीरधाम
- धमतरी
- बलौदाबाजार
- महासमुंद
- गरियाबंद
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- कोरिया
- बलरामपुर
- कोण्डागांव
- नारायणपुर
- बीजापुर
वहीं प्रदेश में कुल 27 संक्रमित मरीज आज मिले हैं. प्रदेश में जांजगीर चांपा में 5 और रायगढ़ में 4 संक्रमित मरीज मिले हैं.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की बात की जाए तो प्रदेश में रविवार तक 1 करोड़ 84 लाख 52 हजार 313 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 70 लाख 87 हजार 768 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 17 लाख 04 हजार 875 लोगों को ही दूसरा डोज लग पाया है. वहीं प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 34 लाख 42 हजार 554 है. दूसरा डोज लगाने वालों की संख्या 50 लाख 09 हजार 759 है.