रायपुर: राजधानी रायपुर में 16 मई को फर्नीचर दुकान में जबरन घुसकर की गई गाली-गलौज मामले में पीड़ित परिवार ने कार्रवाई की मांग की है. उनका कहना है कि अब तक आरोपियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. दुकान में गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देकर सोने की चैन छीनकर भागने वाले आरोपियों को पुलिस बचा रही है.
मामला रायपुर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित एक फर्नीचर दुकान का है, जहां 16 मई की शाम को 2 आरोपी मनदीप बग्गा और पलाश मल्होत्रा फर्नीचर की दुकान में घुसकर वहां मौजूद प्रीतपाल बग्गा और उनके पुत्र जसबीर बग्गा के साथ जबरन गाली गलौज और मारपीट की थी. इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी. पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत रायपुर के मौदहापारा थाने में की थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
आरोपियों को बचा रही पुलिस
पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है और इसी वजह से उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उनका कहना है पुलिस अधीक्षक को मामले की शिकायत 17 मई को ही कर दी गई थी लेकिन अब तक इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसे लेकर अब पीड़ित परिवार आईजी और गृह मंत्री से भी शिकायत करने वाले हैं. उनका कहना है कि इससे पहले भी मनदीप अपने परिवार के साथ इस तरह की घटना कर चुका है और अपनी बहनों को जान से मारने की धमकी भी दे चुका है. इससे परेशान होकर इनकी बहनों ने घर छोड़ दिया है.