सपा चुनाव चिन्ह. रंजन यादव को उनके नामकुम स्थित आवास से छत्तीसगढ़ पुलिस ने उठाया और अपने साथ ले कर चली गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रंजन यादव पर नक्सलियों के साथ संबंध होने के आरोप हैं.
छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कुछ नक्सलियों ने रंजन यादव का भी नाम लिया था. छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार नक्सलियों में पूछताछ में बताया है कि रंजन यादव उनका कमांडर है और वे लोग उसी के इशारे पर काम करते हैं. हालांकि, इस मामले की जानकारी रांची पुलिस को नहीं है. इस मामले में रांची पुलिस में कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बचता रहा.