ETV Bharat / state

CM of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ का अगला सीएम कौन, नितीन नबीन ने तोड़ी चुप्पी

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 5:02 PM IST

CM of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद अब सभी की निगाहें सीएम को लेकर टिकी है. हर वर्ग अपने-अपने दावे कर रहा है.कई नाम सुर्खियों में हैं.लेकिन प्रदेश के सह प्रभारी नितिन नबीन ने सीएम पद को लेकर चल रहे दावों पर चुप्पी तोड़ दी है.आईए आपको बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में कौन है अगला सीएम ?Who Will Become The Chief Minister Of Chhattisgarh

CM of Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का अगला सीएम
छत्तीसगढ़ का अगला सीएम कौन

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में वापसी कर चुकी है. चारों ओर जश्न का माहौल है.इस जीत में कार्यकर्ताओं से लेकर हर उस वर्ग का बीजेपी धन्यवाद कर रही है.जिसने इस जीत में योगदान दिया है. इस मौके पर रायपुर में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद थे.जिन्होंने बेबाकी से बीजेपी की जीत को जनता की जीत बताया है.

सवाल- छत्तीसगढ़ में जीत का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए ?

जवाब- कार्यकर्ताओं को श्रेय और जनता का भरोसा जीत का श्रेय उन्हीं को जाता है.जिन-जिन कार्यकर्ताओं ने एक-एक विषय के लिए संघर्ष किया.हमारे कई कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है बस्तर के इलाकों में. मैं उन कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूं.उनके परिवार का सम्मान करता हूं.जिन्होंने संघर्ष करके बलिदान देकर आज ये सरकार बनाई है.

सवाल-पहले भूपेश है तो भरोसा का नाम चला,फिर कांग्रेस है तो भरोसा है चला लेकिन वो सफल क्यों नहीं हो पाया ?

जवाब-माननीय प्रधानमंत्री ने 7 जुलाई को कहा था अब ना सहिबो बदल के रहिबो.वो नारा घर-घर पहुंच गया.यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री जी ने दोबारा नारा दिया भाजपा आवत हे.जिसके बाद जनता ने भाजपा को लाकर दिखा दिया.यही है मोदी के प्रति विश्वास.

सवाल-भ्रष्टाचार का मुद्दा आप लोग हर बार उठाते रहे.क्या यही वजह रही बीजेपी के सत्ता में आने कि या कोई और वजह ?

जवाब-मोदी जी पर भरोसा और यहां की जो भूपेश सरकार ने भ्रम और भ्रष्टाचार का जाल फैलाया था.उसी की सजा मिली है.

सवाल-पिछली बार महिलाओं के कारण भूपेश की सरकार आई थी,क्या लगता है इस बार महिलाओं का भरोसा भूपेश की सरकार से उठ गया. ?

जवाब-जो गंगाजल का अपमान करे,जो 500 रुपए भत्ता देकर सो जाए,जो महिला उत्पीड़न में संलिप्त हो.उस पर सजा तो मिलनी चाहिए थी.महिलाओं ने जो बीजेपी का विषय था उस पर भरोसा किया और उसको सजा मिली.

सवाल-सीएम को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं इस पर क्या कहेंगे ?

जवाब-देखिए अभी सीएम कैंडिडेट कोई नहीं है.देखिए जश्न का माहौल है दिवाली हो ली है.अभी हम लोग जश्न मनाएं जोश में आएं.

तो सुना आपने प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा इस बात पर नितिन नबीन ने क्या कहा है.तो जो भी नाम चल रहे हैं वो सिर्फ कयास मात्र है.इसलिए जब तक पार्टी सारे पहलुओं को जांच परख नहीं लेती तब तक किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन सकती.प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा,ये कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा.

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?, रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी प्रबल दावेदार
मोदी की गारंटी ने बदला छत्तीसगढ़ियों का मन! कांग्रेस की करारी हार
शीतकालीन सत्र 2023: मोदी बोले- सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं, विपक्ष सदन में ना निकाले हार का गुस्सा

छत्तीसगढ़ का अगला सीएम कौन

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी सत्ता में वापसी कर चुकी है. चारों ओर जश्न का माहौल है.इस जीत में कार्यकर्ताओं से लेकर हर उस वर्ग का बीजेपी धन्यवाद कर रही है.जिसने इस जीत में योगदान दिया है. इस मौके पर रायपुर में प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन भी मौजूद थे.जिन्होंने बेबाकी से बीजेपी की जीत को जनता की जीत बताया है.

सवाल- छत्तीसगढ़ में जीत का श्रेय किसे दिया जाना चाहिए ?

जवाब- कार्यकर्ताओं को श्रेय और जनता का भरोसा जीत का श्रेय उन्हीं को जाता है.जिन-जिन कार्यकर्ताओं ने एक-एक विषय के लिए संघर्ष किया.हमारे कई कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है बस्तर के इलाकों में. मैं उन कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूं.उनके परिवार का सम्मान करता हूं.जिन्होंने संघर्ष करके बलिदान देकर आज ये सरकार बनाई है.

सवाल-पहले भूपेश है तो भरोसा का नाम चला,फिर कांग्रेस है तो भरोसा है चला लेकिन वो सफल क्यों नहीं हो पाया ?

जवाब-माननीय प्रधानमंत्री ने 7 जुलाई को कहा था अब ना सहिबो बदल के रहिबो.वो नारा घर-घर पहुंच गया.यही कारण रहा कि प्रधानमंत्री जी ने दोबारा नारा दिया भाजपा आवत हे.जिसके बाद जनता ने भाजपा को लाकर दिखा दिया.यही है मोदी के प्रति विश्वास.

सवाल-भ्रष्टाचार का मुद्दा आप लोग हर बार उठाते रहे.क्या यही वजह रही बीजेपी के सत्ता में आने कि या कोई और वजह ?

जवाब-मोदी जी पर भरोसा और यहां की जो भूपेश सरकार ने भ्रम और भ्रष्टाचार का जाल फैलाया था.उसी की सजा मिली है.

सवाल-पिछली बार महिलाओं के कारण भूपेश की सरकार आई थी,क्या लगता है इस बार महिलाओं का भरोसा भूपेश की सरकार से उठ गया. ?

जवाब-जो गंगाजल का अपमान करे,जो 500 रुपए भत्ता देकर सो जाए,जो महिला उत्पीड़न में संलिप्त हो.उस पर सजा तो मिलनी चाहिए थी.महिलाओं ने जो बीजेपी का विषय था उस पर भरोसा किया और उसको सजा मिली.

सवाल-सीएम को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं इस पर क्या कहेंगे ?

जवाब-देखिए अभी सीएम कैंडिडेट कोई नहीं है.देखिए जश्न का माहौल है दिवाली हो ली है.अभी हम लोग जश्न मनाएं जोश में आएं.

तो सुना आपने प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा इस बात पर नितिन नबीन ने क्या कहा है.तो जो भी नाम चल रहे हैं वो सिर्फ कयास मात्र है.इसलिए जब तक पार्टी सारे पहलुओं को जांच परख नहीं लेती तब तक किसी भी नाम पर सहमति नहीं बन सकती.प्रदेश में अगला सीएम कौन होगा,ये कुछ ही दिनों में साफ हो जाएगा.

कौन बनेगा छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री?, रमन सिंह, अरुण साव और ओपी चौधरी प्रबल दावेदार
मोदी की गारंटी ने बदला छत्तीसगढ़ियों का मन! कांग्रेस की करारी हार
शीतकालीन सत्र 2023: मोदी बोले- सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं, विपक्ष सदन में ना निकाले हार का गुस्सा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.