ETV Bharat / state

घर और दुकान में लगा है सोलर पैनल तो आपके लिए है खुशखबरी

Fault Tolerant Inverter एनआईटी रायपुर के प्रोफेसर ने सौर ऊर्जा की सुचारू आपूर्ति के लिए फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर बनाया है इससे बिना ब्रेक के सोलर एनर्जी आपको मिलती रहेगी. Solar Power Supply

Solar Power Supply
एनआईटी रायपुर के प्रोफेसर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2024, 7:10 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 7:19 AM IST

रायपुर: एनआईटी रायपुर के छात्र और प्रोफेसर समय समय पर कई ऐसी तकनीक विकसित करते हैं जिससे लोगों को काफी लाभ मिलता है. आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों और व्यावसायिक संस्थाओं में सौर ऊर्जा का उपयोग ज्यादा करने लगे हैं. इसी डिमांड को देखते हुए एनआईटी के प्रोफेसर ललित साहू ने फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर बनाया है जिसकी मदद से बिना रुकावट के सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा सकेगा.

फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर है बड़े काम का: ललित साहू एनआईटी रायपुर में इलेक्ट्रिकल विभाग के सहायक प्रोफेसर के पद पर हैं. फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर के बारे में उन्होंने बताया कि एक सौर पैनल का औसत जीवन 15 से 20 साल के बीच होता है. इस पैनल में लगा वो सामान जो सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करता है उसकी अवधि 10 से 12 साल होती है लेकिन उनमें अक्सर खराबी देखी जाती है. इस खराबी को दूर करने के लिए एक ऐसी प्रणाली का आविष्कार करने की कोशिश की है जो इस खराबी को सहन कर सके और बिजली आपूर्ति को बिना किसी रुकावट के जारी रखे.

सोलर पैनल से बिना ब्रेक मिलेगी बिजली: असिस्टेंड प्रोफेसर ललित साहू ने आगे बताया फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर सौर पैनलों की बिजली विविधता को नियंत्रित करता है जिससे बिना रुकावट के सौर ऊर्जा से बिजली मिलती है. स्विच या कैपेसिटर में कोई खराबी सामने आने पर भी इन्वर्टर 100 प्रतिशत बिजली की डिलीवरी सुनिश्चित करता है.

अंबिकापुर के दो दोस्तों की सक्सेस स्टोरी, डेवलप किया फूड चौपाटी का बिजनेस फंडा, कर रहे बंपर कमाई
स्टार्टअप से कारोबार के क्षेत्र में पैदा हो रहे नये रोजगार, बदल रही युवाओं की तकदीर

रायपुर: एनआईटी रायपुर के छात्र और प्रोफेसर समय समय पर कई ऐसी तकनीक विकसित करते हैं जिससे लोगों को काफी लाभ मिलता है. आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों और व्यावसायिक संस्थाओं में सौर ऊर्जा का उपयोग ज्यादा करने लगे हैं. इसी डिमांड को देखते हुए एनआईटी के प्रोफेसर ललित साहू ने फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर बनाया है जिसकी मदद से बिना रुकावट के सौर ऊर्जा का उपयोग किया जा सकेगा.

फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर है बड़े काम का: ललित साहू एनआईटी रायपुर में इलेक्ट्रिकल विभाग के सहायक प्रोफेसर के पद पर हैं. फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर के बारे में उन्होंने बताया कि एक सौर पैनल का औसत जीवन 15 से 20 साल के बीच होता है. इस पैनल में लगा वो सामान जो सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करता है उसकी अवधि 10 से 12 साल होती है लेकिन उनमें अक्सर खराबी देखी जाती है. इस खराबी को दूर करने के लिए एक ऐसी प्रणाली का आविष्कार करने की कोशिश की है जो इस खराबी को सहन कर सके और बिजली आपूर्ति को बिना किसी रुकावट के जारी रखे.

सोलर पैनल से बिना ब्रेक मिलेगी बिजली: असिस्टेंड प्रोफेसर ललित साहू ने आगे बताया फॉल्ट टॉलरेंट इन्वर्टर सौर पैनलों की बिजली विविधता को नियंत्रित करता है जिससे बिना रुकावट के सौर ऊर्जा से बिजली मिलती है. स्विच या कैपेसिटर में कोई खराबी सामने आने पर भी इन्वर्टर 100 प्रतिशत बिजली की डिलीवरी सुनिश्चित करता है.

अंबिकापुर के दो दोस्तों की सक्सेस स्टोरी, डेवलप किया फूड चौपाटी का बिजनेस फंडा, कर रहे बंपर कमाई
स्टार्टअप से कारोबार के क्षेत्र में पैदा हो रहे नये रोजगार, बदल रही युवाओं की तकदीर
Last Updated : Jan 16, 2024, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.