रायपुर: रायपुर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई की है. जिला बाल संरक्षण अधिकारी समेत 9 लोगों को बर्खास्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार जिला बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार कन्या छात्रवास और नारी निकेतन में अनधिकृत प्रवेश करता था. ठेकेदारों से शराब की बोतल मंगवाता था. इसके साथ ही अधिकारी पर शराब के नशे में महिला कर्मचारियों से दुर्व्यवहार का आरोप था. ये सभी संविदाकर्मी थे.
यह भी पढे़ं: भिलाई: मेडिकल स्टोर का लाइसेंस निरस्त, 4 को मिला कारण बताओ नोटिस
बच्चे को बिना सूचना दिए बाल गृह में रखने वाले मामले के बाद कलेक्टर सर्वेश्वर भरे ने 9 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. जिला बाल संरक्षण अधिकारी नवनीत स्वर्णकार सहित 9 पर बर्खास्तगी की गाज गिरी है. कलेक्टर की कार्रवाई के बाद विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है.
इन्हें किया गया बर्खास्त
- नवजीत स्वर्णकार जिला बाल संरक्षण अधिकारी
- महेश्वरी दुबे बहुउद्देशीय सहायक
- अलकेश्वरी सोनी संरक्षण अधिकारी
- अश्विन जायसवाल, जिला विधिक सहायक
- रजनीश गेंदले परामर्शदाता
- ज्योति शर्मा बाल कल्याण अधिकारी
- हेमलाल नायक बाल कल्याण अधिकार
- दुष्यंत निर्मलकर स्टोर कीपर
- अखिलेश डहारे हाऊस फादर