रायपुर: कोयला घोटाले में ईडी की गिरफ्त में चल रहे निखिल चंद्राकर को शुक्रवार को विशेष अदालत में पेश किया गया. 3 दिनों की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने निखिल चंद्राकर को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में पेश किया. सुनवाई के बाद जज ने निखिल चंद्राकर को 7 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
निखिल को 7 जुलाई को कोर्ट में किया जाएगा पेश: बता दें कि निखिल चंद्राकर 10 दिनों से ईडी गिरफ्त में हैं. इस दौरान उनसे कोल घोटाले के संबंध में पूछताछ की गई. निखिल चंद्राकर को फिर 7 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
अन्य आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई टली: शुक्रवार को कोयला घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपी सूर्यकांत तिवारी, शिव शंकर नाग और संदीप नायक की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी. हालांकि केस से संबंधित डायरी हाईकोर्ट से रायपुर विशेष अदालत में नहीं पहुंची. जिसके कारण तीनों की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई. अब कोल घोटाले में तीनों गिरफ्तार आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई 7 जुलाई को होगी.
संदीप नायक और शिवशंकर ने ईडी पर लगाए आरोप: शुक्रवार को जमानत याचिका की सुनवाई के लिए कोर्ट पहुंचे आरोपी संदीप नायक और शिव शंकर नाग ने कोर्ट में आवेदन पेश किया है.आवेदन में दोनों ने ईडी पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं.
ये भी पहुंचे जेल: कोल घोटाले में न्यायिक रिमांड में जेल में बंद छत्तीसगढ़ की पूर्व उप सचिव सौम्या चौरसिया और निलंबित आईएएस समीर विश्नोई रेगुलर पेशी के लिए स्पेशल कोर्ट पहुंचे हुए थे. कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें फिर से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. इनकी अगली पेशी पर सुनवाई अगस्त माह में होगी.