रायपुर: छत्तीसगढ़ के मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर हिड़मा और नम्बाला केशव के ऊपर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इनाम की घोषणा किया है. एनआईए ने कुल 21 नक्सलियों के नाम की घोषणा की है. इसमें छत्तीसगढ़ के मोस्ट वॉन्टेड नक्सली हिड़मा के ऊपर 25 लाख और नम्बाला केशव के ऊपर 50 लाख रुपए का इनाम रखा गया है. दोनों की जानकारी देने वालों को एनआईए इनाम देगी. अधिकारियों के मुताबिक हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसके खिलाफ कई बड़ी नक्सली वारदात को अंजाम देने का आरोप है.
यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में आंदोलनकर्मियों के साथ हैं नक्सली ?
झीरम घाटी का मास्टर माइंड: हिड़मा को झीरम घाटी जैसे बड़े नक्सली हमले का मास्टरमाइंड भी कहा जाता है. इस घटना में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं समेत कुल 32 लोग शहीद हुए थे. इस घटना की जांच का जिम्मा जांच एजेंसी एनआईए को सौंपा गया था. इस मामले में एनआईए ने अपनी जांच पूरी कर ली है. हिड़मा के खिलाफ पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 60 जवानों की हत्या का भी आरोप है. हिड़मा नक्सलियों की बटालियन को लीड करता है. छत्तीसगढ़ सरकार ने हिड़मा के ऊपर 40 लाख का इनाम रखा है. वहीं नामबाला उर्फ गगन्ना उर्फ विजय आंध्रप्रदेश में सक्रिय है. वह कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है. उसके खिलाफ भी कई इनाम हैं. एनआईए और लोकल पुलिस दोनों उसकी तलाश कर रही है.
इन बड़ी वारदात में शामिल था हिड़मा: एंटी नक्सल आपरेशन के आलाधिकारियों की मानें तो साल 2010 में ताड़मेटला में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 76 जवानों के बलिदान में हिड़मा की अहम भूमिका मानी जाती है. साल 2017 में बुरकापाल में हुए हमले में भी हिड़मा ही मास्टरमाइंड था. इस हमले में 25 जवान शहीद हुए थे.
झीरम घाटी घटना: छत्तीसगढ़ के इतिहास में 25 मई को काला दिवस के रूप में याद किया जाता है. इसी दिन बस्तर इलाके की झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के नेताओं को अपनी गोलियों से छलनी कर दिया था. नौ साल पहले 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला किया था. एम्बुश लगाकर नक्सलियों द्वारा किये गए हमले में प्रदेश की पहली पंक्ति के कई कांग्रेसी नेताओं समेत 32 लोगों की मौत हो गई थी. नक्सलियों के हमले में शहीद होने वालों में कांग्रेस के विद्याचरण शुक्ल, नंद कुमार पटेल और महेंद्र कर्मा जैसे कद्दावर नेता भी शामिल थे.
ऐसे दें सूचना: एनआईए ने कुल 21 नामों की वांटेड सूची जारी की है. उनके खिलाफ इनाम की भी घोषणा करते हुए मामले में लोगों से भी सहयोग मांगा है. एनआईए की ओर से जारी वांटेड सूची में शामिल नक्सलियों की सूचना देने वालों को यह इनामी राशि दी जाएगी. सूचना देने या गिरफ्तार कराने में सहयोग देने वालों के नाम और पहचान को गुप्त भी रखा जाएगा. एनआईए को इस संबंध में सूचना दूरभाष नंबर 011-24368800 और 94255-21773 या 0771-2972535 पर या ई-मेल: assistance.nia@gov.in, info.raipur.nia@gov.in पर दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: झीरम घाटी कांड की नौवीं बरसी आज, कब मिलेगा शहीद परिवारों को इंसाफ!
इन पर भी इनाम: एनआईए ने हिड़मा और नम्बाला समेत 21 नक्सलियों के खिलाफ इनाम की घोषणा है. इसमें तिपिरी तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ चेतन उर्फ संजीव उर्फ रमेश उर्फ देवनन्ना उर्फ कुम्मा दादा और पाकाहनुन्तरु उर्फ गणेश उइके उर्फ गनेशन्ना उर्फ राजेश तिवारी पर 7-7 लाख रुपये, चार नक्सली भगत हेमला उर्फ बदरू, बारसे सुक्का उर्फ देवा उर्फ देवनन्ना, जयलाल मंडावी उर्फ गंगा और सोमा सोढ़ी उर्फ सुरेन्दर उर्फ माड़वी सीमा उर्फ मड़कामी पर 5-5 लाख रुपये, तीन माओवादी तेलम आयतु उर्फ आयतु डोडी, कुरसम सन्नी उर्फ कोसी उर्फ लच्छी और बदरू मोड़ियाम उर्फ मंगतू उर्फ किशन पर ढाई-ढाई लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. आठ नक्सली मोड़ियाम रमेश उर्फ लच्छू, सरिता केकम उर्फ मिटाकी, सोमी पोटाम उर्फ सोनी पोटाम उर्फ सोमे पोटाम, कुम्मा गोंदे उर्फ गुड्डू उर्फ प्रदीप, कामेश कवासी, कोरसा सन्नी उर्फ सन्नी कोरसम उर्फ सन्नी हेमला, कोरसा लक्खू उर्फ लक्खू और मंगली कोसा उर्फ मंगली मोड़ियाम के खिलाफ 1-1 लाख रुपये और दो नक्सली सन्नू वेट्टी व मड्डा मड़कामी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.