टॉप खबरेंः
- छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में प्रदेश के 27 जिलों के 57 जनपद पंचायतों के 4 हजार 847 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. 62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ आएंगे. शाह यहां मध्य क्षेत्रीय परिषद की 22वीं बैठक लेंगे.
- छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के मुख्यमंत्री भी बैठक में मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड के सीएम रायपुर पहुंच चुके हैं.
- निर्भया गैंगरेप मामले में दोषी मुकेश की याचिका पर उच्चतम न्यायालय आज सुनवाई करेगा. मुकेश ने राष्ट्रपति द्वारा उसकी दया याचिका को खारिज करने के खिलाफ याचिका दायर की है.
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रचार करेंगे.
- दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रोड शो करेंगे.
- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के बयान पर विवाद हो रहा है. उन्होंने एक रैली के दौरान विवादित नारे लगवाए थे.
- दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ में भी आज बारिश के आसार हैं.
- कोहरे और अन्य कारणों की वजह से उत्तर रेलवे की 14 ट्रेनें लेट चल रही है.
- चीन में कोरोना वायरस से अब तक 106 लोगों की मौत. 1300 लोगों में मिले लक्षण.