रायपुर: निगम, आयोग, मंडल में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के नामों की घोषणा के बाद अब पदभार ग्रहण का सिलसिला शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में आज तीन निगम, मंडल, आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान संबंधित विभाग के मंत्री और अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. आज निगम, मंडल, आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष किरणमयी नायक, सुभाष धुप्पड़, कुलदीप सिंह जुनेजा पदभार ग्रहण करेंगे.
साढ़े 12 बजे किरणमयी नायक पदभार ग्रहण करेंगी
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, रायपुर विकास प्राधिकरण के सुभाष धुप्पड़, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा आज पदभार संभालेंगे. छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक दोपहर साढ़े 12 बजे अपना पदभार लेंगी. इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया उपस्थित रहेंगी.
पढ़ें- कोरोना संकट के कारण टल सकता है छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र !
1 बजे कुलदीप जुनेजा पदभार ग्रहण करेंगे
वहीं दोपहर 1 बजे कुलदीप जुनेजा नया रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, परिवहन एवं वन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और रायपुर ग्रामीण के विधायक (पूर्व मंत्री) सत्यनारायण शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
दोपहर 2 बजे सुभाष धुप्पड़ पदभार ग्रहण करेंगे
दोपहर 2 बजे रायपुर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, प्राधिकरण के न्यू राजेन्द्रनगर स्थित कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण करेंगे. इस अवसर पर परिवहन विभाग, वन विभाग मंत्री मोहम्मद अकबर और तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे.
16 जुलाई को हुई थी निगम, मंडल और आयोग के अध्यक्ष-उपाध्यक्षों के नाम की घोषणा
बता दें कि 16 जुलाई को INC छत्तीसगढ़ ने ट्विटर हैंडल पर निगम, मंडल, आयोग के पदाधिकारियों की सूची जारी की थी. इस सूची में 32 लोगों को निगम, मंडल में स्थान दिया गया था. रायपुर संभाग से 14, सरगुजा संभाग से 4, बिलासपुर संभाग से 4, दुर्ग संभाग से 4, बस्तर संभाग से 6 नेताओं को लिस्ट में जगह मिली थी.