रायपुर: कोरोना को देखते हुए भले ही नए साल की शुरुआत बहुत बड़े जश्न के साथ न हुई हो, लेकिन लोगों ने अपनी इच्छा के अनुसार नए साल का जश्न जरूर मनाया है. देखा जाए तो 2020 कई मायनों में यादगार रहा. 2020 ने कोरोना वायरस के प्रकोप से लेकर तमाम ऐसी यादें दीं, जो हमारे दिल से कभी नहीं जा सकती. वहीं लोग 2021 को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं और यही प्रार्थना कर रहे हैं कि 2021 सभी के लिए खुशियों भरा रहे.
लगभग सभी लोग नए साल पर कुछ न कुछ रेजोल्यूशन जरूर लेते हैं. राजधानी में भी कई लोगों ने न्यू ईयर रेजोल्यूशन लिया है.
नो पॉलीथिन
कुछ लोगों ने प्रण लिया है कि वे इस साल पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करेंगे. साथ ही लोगों को भी जागरूक करेंगे कि वे लोग भी नए साल पर पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें. लोगों ने कहा कि इस साल यह भी जरूरी है कि हम अपने शहर और अपने आसपास के इलाकों को स्वस्थ रखें और इसमें पॉलीथिन मुक्त होना बहुत जरूरी है.
कोरोना की बंदिशों के बीच भारत में नए साल का जश्न, पीएम और राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
फिटनेस पर देंगे ध्यान
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वे इस साल फिटनेस पर ध्यान देंगे, ताकि किसी भी बीमारी से लड़ने में उनका शरीर सक्षम हो. लोगों ने कहा कि कोरोना काल ने उन्हें बताया कि जितना स्वच्छ रहना जरूरी है उतना ही फिट रहना भी.
लोगों को करेंगे जागरूक
वहीं एक और युवा ने प्रण लिया है कि वे इस साल लोगों को जागरूक करेंगे कि कैसे जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.