रायपुर : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (मेकाहारा) को 1 करोड़ 12 लाख की सौगात मिली है. मंत्री टीएस सिंहदेव ने अत्याधुनिक मिक्सर मशीन आर सिस्टम का लोकार्पण किया है. इस मशीन का सबसे ज्यादा फायदा कैंसर के मरीजों को मिलेगा.
दरअसल, यह मशीन कैंसर वार्ड में लगाई गई है. इस मशीन से देश और प्रदेश से आने वाले कैंसर के मरीजों को अत्याधुनिक एक्स-रे जांच की सुविधा मिलेगी. इस मशीन की खासियत यह है कि वह 1 घंटे में 100 से ज्यादा एक्स-रे कर सकती है.
एक मिनट के अंदर सारी रिपोर्ट तैयार
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि, 'यह मशीन कैंसर के मरीजों के लिए बेहद ही सुविधाजनक होगी. इस मशीन के इस्तेमाल से एक मिनट के अंदर सारी रिपोर्ट आ जाएगी. इससे कैंसर के मरीजों के इलाज में जल्दी होगी और डॉक्टर्स के काम में भी तेजी आएगी. साथ ही मरीजों की जांच और इलाज के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा.
पढ़ें : ISRO ने खोज निकाला लैंडर 'विक्रम', संपर्क साधने की कर रहे हैं कोशिश
इमेजिंग प्लेट की आवश्यकता नहीं
इस मशीन से मरीज का एक्सरे करने के तुरंत बाद ही कम्प्यूटर स्क्रीन पर इमेज दिखाई देने लगती है. यह सब कुछ बेहद ही कम समय में पूरा हो जाता है. इसमें इमेजिंग प्लेट की आवश्यकता नहीं होती. एक्सरे के जरिए शरीर के अंगों की छवि प्राप्त करने का अत्यधिक तरीका है.