रायपुर: 25 मई से पूरे देश में केंद्र सरकार ने विमानों को उड़ने की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद से लोगों को विमानों के जरिए एक राज्य से दूसरे राज्य लाया जा रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के रायपुर एयरपोर्ट पर भी 25 मई से विमानों का आवागमन जारी है. शुरुआती 1 हफ्ते में रायपुर एयरपोर्ट से 4 फ्लाइट्स का आवागमन किया जा रहा था, जिसमें 1 फ्लाइट हैदराबाद, 1 फ्लाइट बेंगलुरु और दो फ्लाइट दिल्ली से रायपुर पहुंची हैं.
शुरुआती 1 हफ्ते में रायपुर से आने जाने वाले यात्रियों की संख्या साढ़े तीन हजार के आसपास थी. बता दें कि लॉकडाउन से पहले 1 दिन में इतने यात्री रायपुर से आवागमन करते थे. एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है. साथ ही उन्हें मास्क पहनकर ही यात्रा करने के लिए कहा जा रहा है.
पढ़ें- रायपुर: 8 जून से खुलेंगे सार्वजनिक स्थल, प्रशासन ने जारी किया आदेश
यात्री के बैग को किया जा रहा सैनिटाइज
कोरोना से बचने के लिए एयरपोर्ट पर हर जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं. रायपुर से जाने या आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. यात्रा करने वाले सभी यात्रियों के स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन डाउनलोड होना अनिवार्य है. इसके साथ ही यात्रियों के रायपुर आने से फ्लाइट में बैठने तक उनपर नजर रखी जा रही है. बोर्डिंग पास मोबाइल में होना जरूरी है. इसी कड़ी में अब एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग को सैनिटाइज करने के लिए नई सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है, जो ऑटोमेटिकली बैग को एक चैनल से गुजार कर सैनिटाइज कर देती है.
विशेष विमान से पहुंच रहे मजदूर
बता दें कि लगातार रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों का आवागमन जारी है और गुरुवार से शुक्रवार तक छत्तीसगढ़ के 179-180 प्रवासी मजदूरों को लेकर एक विशेष विमान रायपुर पहुंचा. वहीं बेंगलुरु और हैदराबाद लॉ यूनिवर्सिटी के सहयोग से श्रमिकों को लेकर विशेष विमान रायपुर पहुंचा. जिसके बाद राज्य सरकार ने श्रमिकों को उनके गृह जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाने का इंतजाम किया है. रायपुर एयरपोर्ट पर सभी जिलों के पुलिस विभाग के अधिकारी भी पहुंचे हुए थे, जो कि श्रमिकों को अपने जिलों को जाने वाली बस में बैठाकर उनके जिले ले जाएंगे.