ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री ने बढ़ाए अपने मित्रों के ग्राहक और अब गैस की कीमत बढ़ा दी : सीएम भूपेश बघेल - raipur latest news

अब गैस सिलेंडर की कीमत (New politics on LPG gas) पर नई सियासत शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गैस सिलेंडर की बढ़ रही कीमतों पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Chief Minister Bhupesh Baghel targeted BJP
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री ने बढ़ाए अपने मित्रों के ग्राहक और अब गैस की कीमत बढ़ा दी
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:26 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 1:55 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. वहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके पहले उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आगरा और मेरठ में पार्टी के चुनाव कार्यक्रम में जा रहा हूं. लगातार तीन दिन का कार्यक्रम है. इसके बाद आना होगा. यूपी के प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव का प्रचार तेजी पर है. प्रथम चरण के जहां चुनाव हो रहे हैं, मैं वहां जा रहा हूं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
गैस के दाम कम करने की मांग करे भाजपा, हमारा भी समर्थनसीएम बघेल ने कहा कि जब 400 रुपये में गैस सिलेंडर (New politics on LPG gas) मिल रहा था तो उस दौरान प्रधानमंत्री ने सबको सिलेंडर मुफ्त बांटने की बात कही थी. आज सिलेंडर के दाम 900 बढ़ा दिए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि वह अपने मित्रों के ग्राहक बढ़ा रहे हैं. जब ग्राहक और उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गई तो रेट बढ़ा दिए हैं. भाजपा रेट कम करने के लिए मांग करे, उनको हमारा समर्थन है. हम भी मांग करते हैं. बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश घोषणा पत्र में 3 सिलेंडर हर साल देने की बात कही गई है. उत्तराखंड गया था. वहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो गैस के दाम 500 से पार नहीं होने देंगे. CM Baghel का बड़ा बयान, दिल्ली दौरे को राजस्थान मंत्रिमंडल बदलाव की तर्ज पर न देखें

मुद्दों के आधार पर मैदान में उतरी है कांग्रेस
बघेल ने हर घोषणा की तुलना छत्तीसगढ़ से करना (Chief Minister Bhupesh Baghel targeted BJP) उचित नहीं है. हमने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उनमें से हमने 80 प्रतिशत वादों को पूरा किया है. बाकी वादे भी जल्द पूरे हो जाएंगे. उन्होंने उत्तरप्रदेश के चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी जातिगत आधार पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा धार्मिक आधार पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस पार्टी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रही है. चाहे वह गरीबी का हो, किसान का हो या दलित का हो. मुद्दों के आधार पर कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरी है. कांग्रेस नेता और आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने पर कहा कि मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर सकता हूं.
मिलना चाहिये था पद्म पुरस्कार
छत्तीसगढ़ से किसी को पद्म पुरस्कार नहीं मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि इस पर केंद्र के लोग ही बता सकते हैं. यहां भी बहुत सारे योग्य व्यक्ति हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. उनको पुरस्कार मिलना चाहिए था. नवा रायपुर में किसानों के आंदोलन और ट्रैक्टर रैली पर बघेल कहा कि बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं. मैंने आज ही तीन मंत्रियों की कमेटी बनाई है. इसमें किसान अपनी बात रख सकते हैं. कमेटी में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर और मंत्री डॉ. शिव डहरिया शामिल हैं.
UP Assembly Election 2022: बघेल की मौजदूगी में समाजवादी पार्टी के पार्षद कांग्रेस में हुए शामिल

भाजपाइयों को जाना चाहिए था कोर्ट
भाजपा नेताओं के राजभवन जाने के मामले पर बघेल ने कहा कि उनको तो कोर्ट जाना चाहिए. राजभवन जाकर क्या करेंगे. पहली बार नहीं हो रहा है. ऐसे लाखों प्रकरण पूरे देश में मिलेंगे, जिसमें इस प्रकार के चालान प्रस्तुत किया जा सकता है.

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए. वहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके पहले उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उनके कई सवालों का जवाब दिया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आगरा और मेरठ में पार्टी के चुनाव कार्यक्रम में जा रहा हूं. लगातार तीन दिन का कार्यक्रम है. इसके बाद आना होगा. यूपी के प्रथम और द्वितीय चरण के चुनाव का प्रचार तेजी पर है. प्रथम चरण के जहां चुनाव हो रहे हैं, मैं वहां जा रहा हूं.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
गैस के दाम कम करने की मांग करे भाजपा, हमारा भी समर्थनसीएम बघेल ने कहा कि जब 400 रुपये में गैस सिलेंडर (New politics on LPG gas) मिल रहा था तो उस दौरान प्रधानमंत्री ने सबको सिलेंडर मुफ्त बांटने की बात कही थी. आज सिलेंडर के दाम 900 बढ़ा दिए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि वह अपने मित्रों के ग्राहक बढ़ा रहे हैं. जब ग्राहक और उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ गई तो रेट बढ़ा दिए हैं. भाजपा रेट कम करने के लिए मांग करे, उनको हमारा समर्थन है. हम भी मांग करते हैं. बघेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश घोषणा पत्र में 3 सिलेंडर हर साल देने की बात कही गई है. उत्तराखंड गया था. वहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी तो गैस के दाम 500 से पार नहीं होने देंगे. CM Baghel का बड़ा बयान, दिल्ली दौरे को राजस्थान मंत्रिमंडल बदलाव की तर्ज पर न देखें

मुद्दों के आधार पर मैदान में उतरी है कांग्रेस
बघेल ने हर घोषणा की तुलना छत्तीसगढ़ से करना (Chief Minister Bhupesh Baghel targeted BJP) उचित नहीं है. हमने साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उनमें से हमने 80 प्रतिशत वादों को पूरा किया है. बाकी वादे भी जल्द पूरे हो जाएंगे. उन्होंने उत्तरप्रदेश के चुनाव को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी जातिगत आधार पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा धार्मिक आधार पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस पार्टी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ रही है. चाहे वह गरीबी का हो, किसान का हो या दलित का हो. मुद्दों के आधार पर कांग्रेस पार्टी मैदान में उतरी है. कांग्रेस नेता और आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने पर कहा कि मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर सकता हूं.
मिलना चाहिये था पद्म पुरस्कार
छत्तीसगढ़ से किसी को पद्म पुरस्कार नहीं मिलने पर सीएम बघेल ने कहा कि इस पर केंद्र के लोग ही बता सकते हैं. यहां भी बहुत सारे योग्य व्यक्ति हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे हैं. उनको पुरस्कार मिलना चाहिए था. नवा रायपुर में किसानों के आंदोलन और ट्रैक्टर रैली पर बघेल कहा कि बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले हैं. मैंने आज ही तीन मंत्रियों की कमेटी बनाई है. इसमें किसान अपनी बात रख सकते हैं. कमेटी में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री मोहम्मद अकबर और मंत्री डॉ. शिव डहरिया शामिल हैं.
UP Assembly Election 2022: बघेल की मौजदूगी में समाजवादी पार्टी के पार्षद कांग्रेस में हुए शामिल

भाजपाइयों को जाना चाहिए था कोर्ट
भाजपा नेताओं के राजभवन जाने के मामले पर बघेल ने कहा कि उनको तो कोर्ट जाना चाहिए. राजभवन जाकर क्या करेंगे. पहली बार नहीं हो रहा है. ऐसे लाखों प्रकरण पूरे देश में मिलेंगे, जिसमें इस प्रकार के चालान प्रस्तुत किया जा सकता है.

Last Updated : Jan 28, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.