रायपुर: स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने छत्तीसगढ़ में 10 नए खेलो इंडिया सेंटर खोले जाने की मंजूरी दी है. राज्य में नए सेंटर खोले जाने के फैसले के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को इस फैसले के लिए आभार जताया है.
"छत्तीसगढ़ में खेलों के होगा विकास": भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए यह एक बहुत बड़ा कदम है. देश में जब से पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है. तब से भारत सरकार हर क्षेत्र में योजना बनाकर काम कर रही है. खेल और खिलाड़ियों की तरक्की के लिए योजना बनाकर व्यापक तौर पर काम हो रहा है. भारतीय खेल प्राधिकरण की तरफ से 10 नए ‘खेलो इंडिया’ सेंटर्स की स्वीकृति से छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास को सही दिशा और प्रोत्साहन मिलेगा."
इन जगहों पर खुलेंगे खेलो इंडिया सेंटर: खेलो इंडिया के तहत फुटबॉल के लिए सूरजपुर, कोरबा, बलरामपुर और मुंगेली में सेंटर खोले जाएंगे. तीरंदाजी के लिए दन्तेवाड़ा और महासमुन्द में सेंटर खोले जाएंगे, हॉकी के लिए जांजगीर-चांपा और बस्तर में सेंटर खुलेंगे. कबड्डी के लिए बेमेतरा में और कुश्ती के लिए धमतरी में सेंटर खोले जाएंगे. इससे पहले भी प्रदेश के सात जिलों में अलग-अलग खेलों के लिए स्पोर्ट्स सेंटर खोलने की स्वीकृति मिली है.