रायपुर: स्कूल में पढ़ने वाले नन्हे बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की और से एक अच्छी पहल की गई है. स्कूल में पढ़ने वाले छोटे विद्यार्थियों पर एग्जाम का प्रेशर ज्यादा न हो इसके लिए अब स्कूल के पहली और दूसरी के बच्चों को रंगीन प्रश्नपत्र दिए जाएंगे.
परीक्षा के लिए बच्चों को रंगीन प्रश्नपत्र दिया जाएगा, जिससे परीक्षा में उनका मन लगा रहे .पहली और दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे उम्र में भी काफी छोटे होते हैं, साथ ही उनके मन में एग्जाम का भय न हो, इसके लिए उन्हें रंगीन प्रश्न पत्र देने का फैसला लिया गया है. बच्चों को यह प्रश्न पत्र एक तो आकर्षक लगेगा, जिससे वे इसे हल करने में भी रुचि लेंगे.
'पहले भी की गई ऐसी पहल'
जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने बताया कि हमने यह पहल पहले भी की है यह बच्चों के लिए काफी अच्छा होता है. रंगीन प्रश्नपत्र होने से बच्चे इसके लिए आकर्षित होते हैं साथ ही उन्हें या सरल भी लगता है.