रायपुर: देशभर में कोरोना का केस एक बार फिर बढ़ने लगा है. कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से यात्रा और व्यापार पर असर डालना शुरू कर दिया है. हालांकि छत्तीसगढ़ में तेजी से फैलते कोरोना का असर हवाई सेवा पर नहीं पड़ा है. यहां के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से लगातार फ्लाइट की संख्या बढ़ती जा रही है. आज से इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट भी मुंबई और हैदराबाद के लिए शुरू हो गई है. इस उड़ान के साथ अब रायपुर से मुंबई के लिए दिन में 4 फ्लाइट होगी.
पिछले साल कोरोना की वजह से फ्लाइट बंद कर दिया गया था. हालांकि 25 मई 2020 से फ्लाइट सेवा फिर से शुरू कर दि गई थी. इसके बाद से धीरे-धीरे फ्लाइट्स की संख्या बढ़ने लगी है. लगभग पहले जैसी फ्लाइट रायपुर एयरपोर्ट से रोजाना उड़ान भर रही है.
रायपुर से दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा फ्लाइट
रायपुर से सबसे ज्यादा दिल्ली के लिए फ्लाइट रोजाना उड़ान भर रही है. दिन में करीब 8 उड़ानें दिल्ली के लिए रायपुर है. जिससे छत्तीसगढ़ के लोगों को दिल्ली आना-जाना आसान हो गया है. रायपुर एयरपोर्ट से अभी इंडिगो, विस्तारा, एयर इंडिया, गो-एयर की उड़ानें संचालित हो रही है. केंद्रीय अथॉरिटी की ओर से जारी समर शेड्यूल में एक नई एयरलाइंस गो एयर की भी उड़ानें दिखाई दे रही है.
छत्तीसगढ़ में बढ़ी फ्लाइट से यात्रा करने वालों की संख्या
मुंबई और हैदराबाद के लिए नई उड़ानें
मुंबई के लिए नई फ्लाइट मुंबई से सुबह 5:50 की उड़ान भरकर 7:45 को रायपुर पहुंचेगी. रायपुर से यहीं फ्लाइट 8:15 को रवाना होकर 10:00 बजे मुंबई पहुंचेगी. इसके साथ ही हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद की भी नई उड़ान शुरू की गई है. हैदराबाद से यह फ्लाइट दोपहर 3:50 को उड़ान भर कर 4:20 को रायपुर पहुंचेगी. रायपुर से 4:50 को उड़ान भरने के बाद 6:05 को फ्लाइट हैदरबाद पहुंचेगी.