रायपुर: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों पहले कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया था. हर रोज लगभग 500 कोरोना मरीजों का पता चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया था. कई जिलों में कोरोना की आने वाली लहर को लेकर मॉक ड्रिल भी शुरू कर दी गई. लेकिन राहत की बात रही कि कोरोना अब उल्टे पांव वापस लौट रहा है. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या कम हो रही है. रविवार को भी कोरोना का आंकड़ा राहत देने वाला रहा. प्रदेश में 767 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें 24 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 3.13 प्रतिशत है. रविवार को बलौदाबाजार में एक कोरोना मरीज की मौत हुई. प्रदेश में इस समय 879 कोरोना एक्टिव मरीज है.
9 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित: प्रदेश के 9 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में 4, बिलासपुर में 4, रायगढ़ में 4, सरगुजा में 3, बलौदाबाजार में 3, दंतेवाड़ा में 2, कांकेर में 2, बालोद में 1, कोरिया में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला. बाकी के जिलों में एक भी कोरोना केस नहीं मिलने से राहत है.
WHO ने कोविड महामारी का दर्जा घटाया, यह अब आपात स्थिति नहीं
कोरोना से आज एक भी मौत नहीं: कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. इसी तरह कोरोना से मौतों का संख्या भी कम हो रही है. रविवार को बलौदाबाजार में 1 संक्रमित मरीज की मौत हुई. प्रदेश में अब तक कुल मौतों की संख्या 14183 है.
कोरोना से ठीक हुए मरीज: रविवार को कोरोना से 2 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर निकले. 51 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए. अब तक कोरोना से रिकवर पेशेंट की संख्या 1171761 है.
Horoscope Today : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल