रायपुर: कोरोना वैक्सीन की एक और नई खेप आज रायपुर पहुंची. 10 बॉक्स में कुल 1 लाख 15 हजार 454 वैक्सीन रायपुर पहुंची है. प्रदेश में पहले से ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. रोजाना प्रदेश में 60 हजार से 70 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक प्रदेश में 1 करोड़ 15 लाख 23 हजार 12 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के डोज लगाए जा चुके हैं.
एक करोड़ से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन
छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ 15 लाख 23 हजार 12 कुल डोज लगाए गए हैं. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 36 लाख 93 हजार 193 लोगों को पहला डोज और 98 हजार 954 को दूसरी डोज लगाई गई है. वहीं ओवरऑल पहली डोज 93 लाख 73 हजार 429 को लोगों को और दूसरी डोज 21 लाख 49 हजार 583 लोगों को लग चुकी है.
टीकाकरण का दूसरा चरण: कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप पहुंची रायपुर
21 जुलाई को छत्तीसगढ़ की पॉजिटिविट रेट 0.6 प्रतिशत रही. 31 हजार 77 की लोगों की कोरोना जांच कराई गई जिसमें 188 मरीज कोरोना संक्रमिक पाए गए. प्रदेश में एक दिन कुल 188 नये कोरोना पेशेंट मिले हैं. इसके साथ ही कुल कोरोना के मामलों की संख्या 10,00,546 तक पहुंच चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में 13,506 कोरोना पेशेंट की मौत हुई है.