अभनपुर/रायपुर : अभनपुर क्षेत्र में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से किसान खासा परेशान है. किसानों ने खेतों में बुआई के पहले जुताई की थी. तालाब में निस्तारी का पानी भरने के लिए बांध से पानी छोड़ा गया है, लेकिन बांध से नहरों में छोड़ा गया पानी किसान के खेतों में जा रहा है.
किसानों ने बताया कि 'खेत की गई थी लेकिन पानी खेत में आने से जुताई किए गए खेत फिर जस के तस हो गए. जिसकी वजह से किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है'.
अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
किसानों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि' नहरों के माध्यम से पानी तो छोड़ दिया गया लेकिन कोई अधिकारी, कर्मचारी इस ओर जांच करने नहीं पहुंच रहे हैं. पानी व्यर्थ ही खेतों में जाने से खासा नुकसान किसानों को हो रहा है.