रायपुर : सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए. वहीं 15 जवान घायल हुए हैं. इस मुठभेड़ में 8 से 10 नक्सली नेताओं के मारे जाने का दावा भी बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने किया है.
जब पूरा देश महामारी से लड़ रहा है तब डीआरजी, कोबरा की टीम नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले कसालपाड़ के जंगलों में सर्चिंग पर निकली थी. इसमें डीआरजी, कोबरा के 600 जवान थे और नक्सलियों की संख्या 250 के आसपास थी. हमारे जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जंगल की ओर बढ़ रहे थे. तभी कसालपाड़ जंगलों में छुपे नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए. घायल 15 जवानों का इलाज चल रहा है.
ETV भारत घायल जवानों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता है और उनके हौसले और जज्बे को सलाम करता है. बस्तर आईजी ने भी जवानों का हौसला बुलंद करते हुए कहा कि, 'हम मजबूती से फिर उतरेंगे और नक्सलियों का सफाया होगा'. वहीं राज्यपाल अनुसुइया उइके, सीएम भूपेश बघेल, पूर्व सीएम रमन सिंह के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमाम वरिष्ठ नेताओं ने शहीदों को श्रद्दांजलि दी है .
इस हमले ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है, लेकिन जवानों के हौसले आज भी बुलंद हैं. 'हम न झुके हैं, न थके हैं. हम एक बार फिर मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगें और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देंगे'.