ETV Bharat / state

VIDEO: मंदिरों की नगरी आरंग में गरबा की धूम

नवरात्र पर्व के शुरू होते ही आरंग में गरबा की धूम रहती है. नगरवासी देवी के भक्ति में डूब कर गरबा नृत्य करते हैं.

मंदिरों की नगरी आरंग में गरबा की धूम
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:25 AM IST

रायपुरः नवरात्र में मंदिरों की नगरी कहे जाने वाले आरंग में नगरवासी देवी मां की आराधना में लीन हो जाते हैं. नगर का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है. वहीं नगरवासियों में गरबे की धूम भी रहती है. नगर के अग्रसेन भवन में लगातार 8 सालों से अग्रवाल समाज और गुजराती समाज की ओर से गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है.

VIDEO - मंदिरों की नगरी आरंग में गरबा की धूम

गरबा नृत्य में शामिल होने वाली महिलाओं ने बताया कि नवरात्र का इंतजार वे पूरे सालभर करते हैं और त्योहार आने के पहले ही गरबा करने की तैयारी में जुट जाती हैं. साथ ही युवा, बच्चे और बड़े सभी उम्र के लोग नृत्य करते दिखे.

रायपुरः नवरात्र में मंदिरों की नगरी कहे जाने वाले आरंग में नगरवासी देवी मां की आराधना में लीन हो जाते हैं. नगर का वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है. वहीं नगरवासियों में गरबे की धूम भी रहती है. नगर के अग्रसेन भवन में लगातार 8 सालों से अग्रवाल समाज और गुजराती समाज की ओर से गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है.

VIDEO - मंदिरों की नगरी आरंग में गरबा की धूम

गरबा नृत्य में शामिल होने वाली महिलाओं ने बताया कि नवरात्र का इंतजार वे पूरे सालभर करते हैं और त्योहार आने के पहले ही गरबा करने की तैयारी में जुट जाती हैं. साथ ही युवा, बच्चे और बड़े सभी उम्र के लोग नृत्य करते दिखे.

Intro:आरंग। स्लग-नगर में गरबा की धूम। एंकर---नवरात्रि आते ही क्षेत्र व नगर में वातावरण भक्ति मय होजाता हैवहीँ गरबा नृत्य की धूम भी रहता है। आरंग नगर के अग्रसेन भवन में भी लगातार 8 वर्षो से नगर के लोगो द्वारा गरबा नृत्य में भाग लिया जाता है। गरबा नृत्य में सम्मिलित होने वाली महिलाओं ने बताया कि नवरात्रि का इंतजार रहता है और नगर के महज 5 सौ लोग प्रतिदिन भाग लेते है । और इस दिन का इंतजार रहता है। सहभगिता करने वालो महिलाओं ने बताया ही शाम का इंतज़ार रहता है और नवरात्रि तक होने वाली गरबा में भाग लेते है बाइट 01 गार्गी अग्रवाल। बाइट 02 सुमेघा अग्रवाल। बाइट 03 सहभागीBody:।Conclusion:।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.