रायपुरः नौ दिनों तक चलने वाले चैत्र नवरात्र की धूम हर तरफ मची है. नवरात्र के आज से शुरू होकर 14 अप्रैल तक चलेंगे. इस दौरान मंदिरों में देवी मां के नौ रूपों के दर्शन-पूजन की धूम मची हुई है.
इस दौरान मंदिरों में अखंड ज्योत जलाई जा रही है. जिसके दर्शन करने के लिए भक्तों की लाइन लग रही है. मंदिरों को इस दौरान जहां फूलों, रंगीन बल्बों व लड़ियों से सजाया गया है. वहीं दुर्गा सप्तशती का पाठ और वेद मंत्रों का उच्चारण करने का भी प्रबंध मंदिर प्रशासन द्वारा किया गया है.
भक्तों का उमड़ा हुजूम
रतनपुर महामाया मंदिर, रायपुर में बंजारी माता मंदिर, महामाया मंदिर, डोंगरगढ़ में बम्लेश्वरी माता मंदिर, राजनांदगांव में पाताल भैरवी मंदिर, दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी मंदिर समेत राज्य के सभी देवी मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ा हुआ है.