ETV Bharat / state

"इमरान मेरे बड़े भाई" वाले बयान पर घिरे पंजाब कांग्रेस चीफ सिद्धू, कांग्रेस का हाथ-गद्दारों के साथ : भाजपा

पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) शनिवार को गुरुद्वारा करतारपुर (Gurdwara Kartarpur Sahib) साहिब मत्था टेकने पहुंचे थे. इस दौरान वहां उनका खूब स्वागत हुआ. सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए और माला भी पहनाई. सिद्धू ने करतारपुर परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ से बातचीत में कह डाला कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं.

Sidhu on BJP's target
भाजपा के निशाने पर सिद्धू
author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:58 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 8:13 PM IST

रायपुर : नवजोत सिंह (Navjot Singh Sidhu) सिद्धू अपने बयानों को लेकर आयेदिन सुर्खियों में रहते हैं. बात चाहे फिर क्रिकेट की हो, टीवी शोज की हो या फिर राजनीति की ही क्यों न हो. एक बार फिर से पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के (Former Cricketer and State President of Punjab Congress) प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा के निशाने पर हैं. इस बार उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है. सिद्धू के दिये इस बयान के बाद से भाजपा एक बार फिर से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

भाजपा के निशाने पर सिद्धू

"जैसा वृक्ष, वैसा फल..."

इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर (BJP State Spokesperson Gaurishankar Shrivas) श्रीवास का कहना है कि जैसा वृक्ष, वैसा फल. जैसी पार्टी, वैसे नेता. गाहे-बगाहे कांग्रेस के नेताओं ने इस बात को साबित कर दिया है कि गद्दारी उनके डीएनए (DNA) में ही है. इसके पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाकर जनरल बाजवा (General Bajwa) से गले मिलकर करोड़ों देशवासियों के अरमानों पर पानी फेरने का काम कर चुके हैं. और अब वे जिस तरीके से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं, यह इस बात को प्रमाणित करता है कि गद्दारी इनके रगों में बहती है.

पूरे देश को अपमानित करने का काम आज कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. शहरी नक्सली और आतंकवादियों (Naxalites and terrorists) के साथ इनका गठबंधन है. जिस तरीके से पाकिस्तान के नेताओं के प्रति इनका प्रेम गाहे-बगाहे उमड़ता है, वह इस बात को प्रमाणित करता है कि 'कांग्रेस का हाथ गद्दारों के साथ'.

मामले पर कुछ भी कहने से बच रही कांग्रेस

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. सिद्धू के इस बयान को लेकर जब वन मंत्री मोहम्मद अकबर से सवाल किया गया तो उन्होंने झट से कह डाला कि सिद्धू का यह बयान उन्होंने नहीं सुना है, इसलिए इस पर कुछ नहीं बोल सकते.


करतारपुर में पाकिस्तानी अधिकारियों ने सिद्धू को पहनाई थी माला, सिद्धू ने दिया था बयान

बता दें कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurdwara Kartarpur Sahib) मत्था टेकने पहुंचे थे. वह भारत की ओर जाने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के तीसरे जत्थे में शामिल हैं. करतारपुर में उनका धूमधाम से स्वागत किया गया. करतारपुर पहुंचे सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए और फूलों की माला पहनाई. इस दौरान सिद्धू ने करतारपुर परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ (Mohammad Latif) से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर के फिर से खुलने पर पंजाब सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयासों से यह संभव हुआ है.

पहले 2018 फिर 2019 अब 2021 में पाकिस्तान मुद्दे पर चर्चा में सिद्धू...

गौरतलब है कि पिछली बार साल 2019 में करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) की पहली यात्रा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान काफी गर्मजोशी मे मिले थे. अगस्त 2018 में सिद्धू ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. इस विवाद में कांग्रेस भी असहज हो गई थी.

रायपुर : नवजोत सिंह (Navjot Singh Sidhu) सिद्धू अपने बयानों को लेकर आयेदिन सुर्खियों में रहते हैं. बात चाहे फिर क्रिकेट की हो, टीवी शोज की हो या फिर राजनीति की ही क्यों न हो. एक बार फिर से पूर्व क्रिकेटर और पंजाब कांग्रेस के (Former Cricketer and State President of Punjab Congress) प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भाजपा के निशाने पर हैं. इस बार उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपना बड़ा भाई बताया है. सिद्धू के दिये इस बयान के बाद से भाजपा एक बार फिर से कांग्रेस पर हमलावर हो गई है.

भाजपा के निशाने पर सिद्धू

"जैसा वृक्ष, वैसा फल..."

इस पूरे मामले पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर (BJP State Spokesperson Gaurishankar Shrivas) श्रीवास का कहना है कि जैसा वृक्ष, वैसा फल. जैसी पार्टी, वैसे नेता. गाहे-बगाहे कांग्रेस के नेताओं ने इस बात को साबित कर दिया है कि गद्दारी उनके डीएनए (DNA) में ही है. इसके पहले भी नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाकर जनरल बाजवा (General Bajwa) से गले मिलकर करोड़ों देशवासियों के अरमानों पर पानी फेरने का काम कर चुके हैं. और अब वे जिस तरीके से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना बड़ा भाई बता रहे हैं, यह इस बात को प्रमाणित करता है कि गद्दारी इनके रगों में बहती है.

पूरे देश को अपमानित करने का काम आज कांग्रेस के नेता कर रहे हैं. शहरी नक्सली और आतंकवादियों (Naxalites and terrorists) के साथ इनका गठबंधन है. जिस तरीके से पाकिस्तान के नेताओं के प्रति इनका प्रेम गाहे-बगाहे उमड़ता है, वह इस बात को प्रमाणित करता है कि 'कांग्रेस का हाथ गद्दारों के साथ'.

मामले पर कुछ भी कहने से बच रही कांग्रेस

वहीं इस मामले को लेकर कांग्रेस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. सिद्धू के इस बयान को लेकर जब वन मंत्री मोहम्मद अकबर से सवाल किया गया तो उन्होंने झट से कह डाला कि सिद्धू का यह बयान उन्होंने नहीं सुना है, इसलिए इस पर कुछ नहीं बोल सकते.


करतारपुर में पाकिस्तानी अधिकारियों ने सिद्धू को पहनाई थी माला, सिद्धू ने दिया था बयान

बता दें कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब (Gurdwara Kartarpur Sahib) मत्था टेकने पहुंचे थे. वह भारत की ओर जाने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के तीसरे जत्थे में शामिल हैं. करतारपुर में उनका धूमधाम से स्वागत किया गया. करतारपुर पहुंचे सिद्धू पर पाकिस्तानी अधिकारियों ने फूल बरसाए और फूलों की माला पहनाई. इस दौरान सिद्धू ने करतारपुर परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ (Mohammad Latif) से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान मेरे बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है. करतारपुर साहिब कॉरिडोर के फिर से खुलने पर पंजाब सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रयासों से यह संभव हुआ है.

पहले 2018 फिर 2019 अब 2021 में पाकिस्तान मुद्दे पर चर्चा में सिद्धू...

गौरतलब है कि पिछली बार साल 2019 में करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) की पहली यात्रा के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान काफी गर्मजोशी मे मिले थे. अगस्त 2018 में सिद्धू ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को गले लगाया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था. इस विवाद में कांग्रेस भी असहज हो गई थी.

Last Updated : Nov 20, 2021, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.